Oman Vs ENG T20 World Cup Match Report Analysis | Oman England | इंग्लैंड ने 19 बॉल में चेज किया 48 का टारगेट: वर्ल्ड कप का सबसे तेज, ओमान को 8 विकेट से हराया; सुपर-8 की उम्मीद कायम

स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जोस बटलर ने 8 बॉल में 24 रन की पारी खेली। - Dainik Bhaskar

जोस बटलर ने 8 बॉल में 24 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में ओमान को 8 विकेट से हरा दिया। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गुरुवार देर रात हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम महज 47 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड के बैटर्स ने 3.1 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।

इंग्लैंड के लिए मैच एकतरफा रहा। टीम को रनरेट के मामले में स्कॉटलैंड ने आगे बढ़ने के लिए 5.1 ओवर में टारगेट चेज करना था। हालांकि टीम ने 3.1 ओवर यानी 19 बॉल में ही टारगेट चेज कर लिया। इंग्लैंड के आगे ओमान के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। ओमान वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले हारा।

इंग्लैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। स्पिनर आदिल राशीद ने 4 विकेट लिए। जबकि, पेसर मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को 3-3 विकेट मिले। वहीं, बैटिंग में कप्तान जोस बटलर ने 300 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए।

इंग्लैंड की प्लेऑफ की उम्मीदें बढ़ी
इंग्लैंड की प्लेऑफ की उम्मीदें इस मैच के कारण प्लेऑफ की उम्मीदें बढ़ गई हैं। स्कॉटलैंड के 5 पॉइंट्स है। वहीं, इंग्लैंड के पास 1 पॉइंट था। इंग्लैंड को बड़े अंतर से जीत चाहिए थी, ताकि स्कॉटलैंड की एक हार के बाद स्थिति बनने पर टीम 5 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाइ कर जाए।

टीम को ओमान के खिलाफ बड़ी जीत मिली और उसका रनरेट स्कॉटलैंड से बेहतर हो गया। अब टीम स्कॉटलैंड की हार की कामना करने के साथ ही अपनी जीत सुनिश्चित करेगी।

मैच एनालिसिस….

1. मैच विनर…

2. मैच के हीरोज

  • जोफ्रा आर्चर- पावरप्ले में बॉलिंग अटैक संभाला, टीम को शुरुआती विकेट दिलाकर टोन सेट की।
  • मार्क वुड- तीसरे पेसर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई और अपने पहले ही ओवर में विकेट निकाले। उनका प्रदर्शन शानदार रहा। जोफ्रा आर्चर का साथ दिया।
  • आदिल रशीद- इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। पावरप्ले के बाद राशीद ने मोमेंटम जाने नहीं दिया और लगातार विकेट लिए।

3. फाइटर ऑफ द मैच
शोएब खान- जहां एक ओर लगातार विकेट गिर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर शोएब खान कुछ देर टिके। उनका विकेट आखिरी विकेट के रूप में गिरा। उन्होंने 23 बॉल में 11 रन बनाए। पूरी टीम में डबल डिजिट यानी दहाई का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

4. टर्निंग पॉइंट
मार्क वुड के 2 विकेट मैच के टर्निंग पॉइंट साबित हुए। जोफ्रा आर्चर लगातार विकेट ले रहे थे। उनके साथ स्पेल में रीस टॉपली थे, जो विकेट नहीं ले पा रहे थे। पावरप्ले में 2 ओवर 2 विकेट लेने के बाद जोफ्रा आर्चर की जगह मार्क वुड 5वें ओवर में आए। ऐसा लग रहा था की विकेट गिरने का सिलसिला खत्म होगा, लेकिन इसी ओवर में वुड ने पहली और छठी बॉल पर 2 विकेट ले लिए और टीम का इरादा साफ कर दिया।

5. ओमान की पारी: लगातार विकेट गिरे, प्रेशर नहीं झेल सके
ओमान ने पहले ओवर में डिफेंस कर बड़ी पारी की नीव रखी, हालांकि दूसरे ओवर में ही टीम का पहला विकेट गिर गया। टीम ने पावरप्ले में ही 4 विकेट खो दिए। प्रतीक अठावले 5 रन, अकीब इलियास 8 रन,जीशान मकसूद 1 रन और कश्यप प्रजापती 9 रन बनाकर आउट हुए।

प्लेयर्स को इसके बाद स्पिन ने परेशान किया। पारी में इकलौता सिक्स लगाने वाले कश्यप प्रजापती 9 रन, खालिद काली 1 रन, मेहरान खान 0 रन और फयाज भट्ट 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कलीमुल्लाह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आखिरी विकेट के रूप में शोएब खान भी पवेलियन लौट गए।

टीम के बल्लेबाज प्रेशर नहीं झेल सके। पावरप्ले के बाद बल्लेबाजों के शॉट्स में कॉन्फिडेंस नहीं दिखा और इस कारण वे विकेट गंवाते चले गए।

6. इंग्लैंड की पारी: बटलर ने पार लगाया
इंग्लैंड के पास 48 रन का छोटा टारगेट था, लेकिन बेहतर रनरेट के लिए टीम को इसे 5.1 ओवर में चेज करना था। पारी की पहली दो बॉल पर ही फिल सॉल्ट ने 2 सिक्स लगाए और इरादा साफ कर दिया। तीसरी बॉल पर वे बोल्ड हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी फंसते दिखे और अगली ओवर में विकेट दे बैठे। उन्होंने 7 बॉल में 5 रन बनाए।

अब जिम्मेदारी थी कप्तान जॉस बटलर पर, वे टिके रहे और 8 बॉल में 24 रन बना दिए। दूसरे छोर पर जॉनी बेयरस्टो ने भी उनका साथ दिया और 2 बॉल में 8 रन बनाए। दोनों से आसानी से 19 बॉल में ही मैच जिता दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड:जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियम लिविंगस्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशीद, मार्क वुड और रीस टॉपले।

ओमान: आकिब इलियास (कप्तान), कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेट कीपर), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, फैयाज बट, कलीमुल्लाह और बिलाल खान।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *