- Hindi News
- Sports
- Olympics 2024 Badminton; China Huang Ya Qiong Marriage Proposal Video | Liu Yuchen
स्पोर्ट्स डेस्क24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग या कियोंग पेरिस ओलिंपिक को अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगी। उन्होंने 2 अगस्त को अपने पार्टनर झेंग सिवेई के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता।
मिक्स्ड डबल्स का इवेंट खत्म होने के बाद मेडल सेरेमनी हुई, जहां हुआंग या कियोंग के बॉयफ्रेंड लियू युचेन ने उन्हें प्रपोज किया। जिसके देखकर हर कोई हैरान रह गया, जिसे वो ना नहीं कर पाई। बॉयफ्रेंड लियू युचेन ने घुटने पर बैठकर प्रपोज किया और कियोंग को रिंग पहनाई। लियू युचेन भी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और चीन के लिए खेलते हैं।
अपने बॉयफ्रेंड लियू युचेन के साथ कियोंग।
कियोंग को लियू ने घुटने पर बैठकर प्रपोज किया।
कियोंग-सिवेई ने साउथ कोरिया की जोड़ी को हराया
कियोंग-सिवेई की जोड़ी ने साउथ कोरिया की किम वोन हो और जियोंग ना युन की जोड़ी को हराया। इस मैच में चीन की छोड़ी का दबदबा देखने को मिला और 41 मिनट में 21-8, 21-11 से साउथ कोरिया की जोड़ी को हरा दिया।

कियोंग-सिवेई की जोड़ी ने साउथ कोरिया की किम वोन हो और जियोंग ना युन की जोड़ी को 21-8, 21-11 से हराया।
ओलिंपिक टैली में चीन नंबर 1
ओलिंपिक मेडल टैली में चीन की टीम 13 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर वन है। दूसरे पर फ्रांस और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है।
भारत 3 मेडल की साथ 47वें स्थान पर है। मनु भाकर ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट, मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीते। साथ ही स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज दिलाया।
यह खबर भी पढ़ें…
मां-बाप ने अंतिम नाम रखा ताकि फिर बेटी ना जन्मे:उसकी कुश्ती के लिए जमीन-मशीनें बेचीं, अखाड़े में लड़कों से भिड़ती है; अब ओलिंपिक में लड़ेगी

अंतिम पंघल…नाम अनोखा है और ये नाम रखने की कहानी भी। ओलिंपिक में भारत को रिप्रेजेंट कर रही इस वुमन रेसलर का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ। जिस परिवार में जन्मीं, उसमें पहले ही 3 लड़कियां पैदा हो चुकी थीं। आस-पड़ोस वाले मां-बाप से कहने लगे अब बहुत हो गया। इसका नाम अंतिम रख दो। बस नाम अंतिम पड़ गया। पूरी खबर…