- Hindi News
- Business
- Ola’s Founder Bhavish Aggarwal Announces Rs 2,000 crore Investment In Krutrim; Unveils An AI Lab
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 4 फरवरी को अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेंचर क्रुत्रिम में 2,000 करोड़ रुपए के निवेश की अनाउंसमेंट की है। साथ ही उन्होंने अगले साल तक 10,000 करोड़ रुपए के निवेश के कमिटमेंट की बात भी कही है, क्योंकि AI की दौड़ तेज हो गई है।
क्रुत्रिम AI लैब की भी घोषणा की
भाविश अग्रवाल ने क्रुत्रिम AI लैब की भी घोषणा की, जो एक लीडिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब है। उन्होंने क्रुत्रिम लार्ज लैंग्वेज मॉडल ‘क्रुत्रिम-2’ के अगले वर्जन को भी अनवील किया। साथ ही AI मॉडल की एक सीरीज भी पेश की, जिसमें विजन लैंग्वेज मॉडल, स्पीच लैंग्वेज मॉडल और टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट ट्रांसलेशन मॉडल शामिल हैं।
हम एक साल से AI पर काम कर रहे
अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर कहा, ‘हम एक साल से AI पर काम कर रहे हैं, आज हम अपने काम को ओपन सोर्स कम्यूनिटी के लिए जारी कर रहे हैं और कई टेक्निकल रिपोर्ट भी पब्लिश कर रहे हैं। हमारा ध्यान भारत के लिए AI डेवलप करने पर है। हमें इंडियन लैंग्वेज, डेटा स्कारसिटी, कल्चरल कॉन्टेक्स्ट आदि पर AI को बेहतर बनाना है।’
भाविश ने एनवीडिया (Nvidia) के साथ पार्टनरशिप में भारत के पहले GB200 की तैनाती की भी घोषणा की है, जिसके मार्च तक चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘हम इसे साल के अंत तक भारत का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर बना देंगे।’
-
तीसरी तिमाही में टाटा पावर को ₹1,188 करोड़ का मुनाफा: रेवेन्यू 5% बढ़कर ₹15,391 करोड़ रहा; 6 महीने में 17% गिरा शेयर
- कॉपी लिंक
शेयर
-
10 ग्राम सोने की कीमत ₹83,000 हुई, यह ऑलटाइम हाई: 35 दिन में दाम ₹6801 चढ़े; चांदी ₹162 बढ़कर 93,475 रुपए किलो पहुंची
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सेंसेक्स 1397 अंक चढ़कर 78,583 के स्तर पर बंद: निफ्टी भी 378 अंक चढ़ा, ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी रही
- कॉपी लिंक
शेयर
-
एशियन पेंट्स का मुनाफा 23% कम होकर ₹1,110 करोड़: तीसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹8,549 करोड़ रहा, छह महीने में 24% से ज्यादा गिरा शेयर
- कॉपी लिंक
शेयर