ola-electric-mobility-shares-fell -8-as-equity-worth-rs-731-crore-exchanged-in-block-deal-hyundai-motor | ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 8% गिरा: हुंडई मोटर्स ने बेचे कंपनी के 14.22 करोड़ शेयर, ₹731 करोड़ की बिकवाली हुई

  • Hindi News
  • Business
  • Ola electric mobility shares fell 8 as equity worth rs 731 crore exchanged in block deal hyundai motor

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वित्त वर्ष 2025 की चौथी के तिमाही में कंपनी का घाटा दोगुना होकर 870 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। - Dainik Bhaskar

वित्त वर्ष 2025 की चौथी के तिमाही में कंपनी का घाटा दोगुना होकर 870 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में मंगलवार को 8% की गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 4.10 रुपए गिरकर 49.60 रुपए पर बंद हुआ। गिरावट की वजह दिन के शुरुआती कारोबार में कंपनी के 14.22 करोड़ शेयरों की बिकवाली को माना जा रहा है।

ब्लॉक डील के जरिए 3.23% हिस्सेदारी के शेयर बेचे गए। इस ब्लॉक डील वैल्यू ₹731 करोड़ रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लॉक डील में यह शेयर हुंडई मोटर ने बेचे हैं। मार्च 2025 तिमाही के शेयर होल्डिंग डेटा के अनुसार, हुंडई के पास ओला इलेक्ट्रिक में 2.47% हिस्सेदारी थी।

ओला का घाटा दोगुना हुआ

खराब रिजल्ट के कारण ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 30 मई को 10% तक गिरावट देखने को मिली थी। 29 मई को कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी के तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी का घाटा दोगुना होकर 870 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 416 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का लॉस दो गुने से ज्यादा बढ़ा है। ऑपरेशन से कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो जनवरी मार्च तिमाही में यह 611 करोड़ रुपए रहा है। इसमें 62% की गिरावट है।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,598 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

व्हीकल्स की बिक्री में तीसरे नंबर पर पहुंची ओला

इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पहुंच गई है। वाहन पोर्टल के अनुसार मई महीने में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 20% रह गई है।बीते साल मई के मुकाबले व्हीकल्स की बिक्री में 60% की गिरावट आई है।

2025 के मई महीने में सिर्फ 15,221 वाहन रजिस्टर हुए, जबकि पिछले साल मई में यह आंकड़ा 37,388 था। वहीं पुराने प्लेयर TVS मोटर 25% मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर है। बजाज ऑटो 22.6% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। एथर एनर्जी का मार्केट शेयर अप्रैल के 14.9% से घटकर मई में 13.1% रह गया।

2017 में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की हुई थी स्थापना

बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मोटर्स और व्हीकल फ्रेम बनाती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *