Okaya EVs disruptor will run 1km for 25 paise | 25 पैसे में 1km चलेगी ओकाया ईवी की डिसरप्टर: इलेक्ट्रिक बाइक में फुल चार्ज पर 129km की रेंज का दावा, 2 मई को लॉन्चिंग


नई दिल्ली56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओकाया ईवी 2 मई को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक डिसरप्टर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे लक्जरी ब्रांड फेराटो के साथ मिलकर डेवलप किया है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक बाइक 25 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगी और फुल चार्ज पर 129km की रेंज मिलेगी।

ओकाया ई-बाइक को प्रीमियम डीलरशिप से सेल करेगी। इसके लिए कंपनी की 100 से ज्यादा शो-रूम खोलने की प्लानिंग है। कंपनी ने अपकमिंग बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। पहले 1000 कस्टमर्स इसे 500 रुपए की टोकन मनी देकर फेराटो की ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। इसके बाद बुकिंग के लिए 2,500 रुपए लगेंगे।

दोनों व्हील पर ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे
ओकाया की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक डिसरप्टर के डिजाइन और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने हाल ही में बाइक की सिल्हूट इमेजेस जारी की थीं।

इसमें बाइक का मस्कुलर टैंक नजर आ रहा है। ई-बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक यूनिट दी गई है।

वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील पर ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके अलावा बाइक में टायर हगर, स्प्लिट-सीट सेटअप और दोनों सिरों पर आकर्षक दिखने वाली LED लाइटें शामिल हैं।

ओकाया ने हाल ही में डिसरप्टर की सिल्हूट इमेजेस जारी की थीं।

ओकाया ने हाल ही में डिसरप्टर की सिल्हूट इमेजेस जारी की थीं।

95 kmph की स्पीड से दौड़ सकेगी ई-बाइक
ई-बाइक में परफॉरमेंस के लिए परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) मिलेगी, जो 6.37 kw की पीक पावर और 228 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि डिसरप्टर 95 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए इसमें LFP टेक्नोलॉजी के साथ 3.97 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इसमें राइडिंग मोड भी दिए जा सकते हैं और कीमत 1.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *