Officers should expedite the settlement of cases related to death: DC | इंतकाल से जुड़े केसों के निपटारे में तेजी लाएं अफसर : डीसी – Amritsar News


अमृतसर | डीसी साक्षी साहनी ने रेवेन्यू अफसरों संग मीटिंग कर निर्देश दिया कि इंतकाल से जुड़े केसों की पेंडेंसी का तेजी से निपटारा कराएं। ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यह रजिस्ट्री कराने के दौरान ट्रांसफर नहीं करवाया जाता।

.

अमृतसर | मजीठा रोड के अंतगर्त आते दशमेश एवेन्यू में नशा बेचने वाले व्यक्ति को इलाकानिवासियों ने काबू किया, जिसको छुड़वाने के लिए पुलिस लाइन में तैनात मुलाजिम वहां पहुंचा। जहां इलाका निवासियों ने व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनके इलाके में नशा बेचता है और पुलिस उसका दोस्त हैं। इस तरह से समाज में क्या मैसेज जाएगा। बता दें कि इस मामले में की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो सोमवार की बताई जा रही है। हालांकि वीडियों में पुलिस के कहने पर व्यक्ति को चेतावनी देकर इलाका निवासियों ने उसे छोड़ दिया था। लेकिन अब उस वायरल वीडियों को देखते हुए एसीपी नॉर्थ मनिंदर सिंह ने व्यक्ति पर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि वीडियो उनके सामने आई।

जिसके बाद नशा बेचने वाले व्यक्ति जिसका का नाम परगट सिंह है, को काबू कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। आरोपीपरगट सिंह खुद नशा भी करता है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुलाजिम को लेकर जांच कर रहे हैं। जो तथ्य सामने आएगा, उस संबंधी जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *