Offering of Paushbada to Bhoomiyan Ji situated on Chanakya Marg | चाणक्य मार्ग स्थित भौमियां जी को पौषबड़ों का भोग: स्थानीय लोगों को बांटा हलवा पकौड़ी का प्रसाद – Jaipur News

चाणक्य मार्ग स्थित भोमिया जी के मंदिर में पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस दौरान मंदिर में फूलों की विशेष झांकी सजाई गई। जहां भौमियां जी की पूजा अर्चना के बाद पौष बड़ा का भोग लगाया गया।

.

जिसके बाद स्थानीय लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद में हलवा पकौड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को बांटा गया। आयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी मंदिर में विशाल पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लल्लूराम शर्मास राघव भार्गव, अजय भार्गव, योगेश जोहरी, नरेश भार्गव का विशेष सहयोग रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *