अाग के बाद मौके पर उठ रहा धूआं और लगी भीड़।
हरियाणा के नूंह के तावडू में मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लगने से जल कर तीन मवेशियों की मौत हो गई। इनमें एक भैंस, एक कटिया और एक गाय शामिल हैं। वहीं इसके बाद मकान में रखें कूलर, पंखे, फ्रीज, दो बाइक और करीब 70 मन अनाज भी जल कर राख हो गया।
.
तावड़ू के साबिर,जमील, जमशेद ने बताया कि आग किस कारण से लगी यह समझ नहीं आ रहा। घर के बाहर बंधे हुए तीन मवेशी जलकर मर गए। वहीं घरों में रखा लाखों रुपए का सामान जिसमें कूलर पंखे और फ्रिज आदि भी जल गए दो बाइक एक टेंपो सहित दो टंकियां में रखा 70 मन के करीब अनाज भी इस आगजनी की भेंट चढ़ गया।
आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड।
मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ओमप्रकाश फलस्वाल ने पशुओं की जांच कर तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया कि भैंस आठ महीने की गर्भवती थी। पीड़ित साबिर ने बताया कि आग लगने के कारण तीन घरों की दीवारें भी फट गई। बताया कि तावड़ू के अतिरिक्त भिवाड़ी, सोहना और नूंह से पांच दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची थी। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मकान में आग के बाद उठ रहा धुआं और मौके पर लगी लोगों की भीड़।