Nuh Police vehicle stopped intention robbery | बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रोकी नूंह पुलिस की गाड़ी: बोले- जो भी है निकाल दो; लाइट ऑन होते ही भागे, पीछा कर दबोचा – Nuh News


पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी।

नूंह में बदमाशों ने लूट के इरादे से पिस्टल दिखाकर पुलिस की गाड़ी रोक ली और बोले जो भी है निकाल दो। इसके बाद जैसे ही उन्हें गाड़ी में पुलिस के होने की भनक लगी, तो वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा और 2 कारतूस ब

.

अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को देर शाम करीब 8 बजे सीआइए की एक टीम सरकारी वाहन में केएमपी रोड़ से नूंह जा रही थी। घुलावट टोल के समीप जब गाड़ी पहुंची, तो सामने दो युवक आए। जिन्होंने हाथों में लिए हथियारों के बल पर गाडी को रुकवा लिया।

गाड़ी की लाइट ऑन होते ही भागे बदमाश

उन्होंने कहा कि इस दौरान एक युवक ने गाड़ी चालक की गर्दन पर हथियार तानकर बोला, जो भी तुम्हारे पास है, निकाल दो। ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी की लाइट चालू की, तो गाड़ी में सवार लोगों को पुलिस की वर्दी में देख आरोपी भागने लगे। जिन्हें पुलिस जवानों ने दबोच लिया।

आरोपियों की पहचान धुलावट थाना सदर तावडू निवासी मुरसलीम उर्फ दरोगा और वारिस उर्फ मुल्ला के रूप में हुई है। जिनसे एक देसी कट्टा, दो कारतूस और लोहे का सरिया बरामद हुआ। सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *