नूंह में आज सुबह करीब 4 बजे एनआईए ने रेड की। एनआईए की टीम ने फिरोजपुर झिरका के शकरपुरी गांव में एक किसान के घर रेड की। यहां से टीम संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल अपने साथ लेकर गई है। करीब 7 घंटे चली इस रेड में एनआईए के साथ हरियाणा पुलिस के अलावा राजस्थ
.
रेड के संबंध में नूंह पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। टीम ने जिला मुख्यालय से करीब 52 किलोमीटर दूरी पर शकरपुरी गांव में रेड की। यह गांव राजस्थान सीमा से सटा हुआ हरियाणा का अंतिम गांव है। इस गांव के ज्यादातर लोग खेती किसानी और मजदूरी कर अपना पालन पोषण करते हैं।
एक किसान के यहां एनआईए ने रेड कर उससे और उसके परिवार से गहनता से पड़ताल की। 7 घंटे की पूछताछ के बाद टीम मोबाइल अपने साथ लेकर गई है। टीम ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के घर के आस पास पुलिस और स्पेशल फोर्स के जवानों की तैनाती रही।