Nuh Mewat beef market caught cow smuggler arrested | नूंह से भारी मात्रा में गोमांस बरामद: गौ तस्करों के घर सुबह लगती थी मंडी,बाईकों से होती थी होम डिलीवरी,8 बाइक बरामद – Nuh News


हरियाणा का नूंह जिला जहां गौ तस्करी और गौ हत्या के लिए बदनाम है, वहीं यहां गोमांस के बाजार भी लगाए जा रहे हैं। इसका खुलासा सीएस स्टाफ नूंह की टीम द्वारा की रेड में हुआ है। बीफ का यह बाजार एक मकान में नहीं बल्कि पांच अलग-अलग मकानों में लगाया जा रहा था

.

गोमांस के छोटे छोटे टुकड़े कर रहे थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक नूंह सीएस स्टाफ प्रभारी राजबीर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रीठठ में जाकिर, फारूख आंकेड़ा, टिण्डा उर्फ इरफान निवासी मालब, मन्नु निवासी मेवली, हसन, नफीस उर्फ काला, इरफान, वक्की उर्फ वकील और नदीम निवासी रीठठ मिलकर गोकशी का धंधा करते है। गांव रीठठ के कसाई मोहल्ले में वक्की उर्फ वकील, नफीस, इरफान, नदीम और हसन अपने मकान में गोकशी करते हैं। जिसे वह बाहर सप्लाई करने का काम करते हैं। आरोपी अपने मकानो में गोकशी कर गोमांस के छोटे छोटे टुकड़े कर रहे है। आरोपी गोमांस को बाहर से आए सप्लायरों को बेचने के लिए घर में ही बीफ कर मंडी लगाई हुई है।

सुबह 3 बजे पुलिस की रेड के बाद भागने लगे आरोपी

सीएस स्टाफ प्रभारी राजबीर ने बताया कि उनकी टीम ने मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे गांव रीठठ में आरोपियों के घर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भागने लगे। पुलिस के जवानों ने मौके से पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान वक्की उर्फ वकील और नदीम के रूप में हुई है । पुलिस ने वक्की उर्फ वकील के मकान में जाकर देखा तो एक अपाचे बाइक, दो हीरो बाइक बरामद हुई। जिनके ऊपर खुर्जिया है लटकी हुई थी। जिनमें गोमांस भरा हुआ था। इसके साथ ही आरोपी वक्की उर्फ वकील के मकान के आंगन में भी गोमांस पड़ा हुआ था। जहां से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 3 लकडी के गुटके, 2 छुरी, 2 दरात, 1 कुल्हाडी, 2 गाय पैर मिले,वहीं बाईकों पर लदा व जमीन पर पड़ा करीब 140 किलोग्राम गोमांस बरामद हुआ।

दूसरे मकान से 150 किलोग्राम गोमांस हुआ बरामद

इंस्पेक्टर राजवीर ने बताया कि पुलिस टीम ने इसके बाद नफीस पुत्र मुबीन के मकान में जाकर देखा तो 1 लकडी के गुटका, 1 कुल्हाडी, 1 सुवा लोहा ,1 बाइक जिसके ऊपर गोमांस लदा हुआ था, बरामद की है। आरोपी के घर के आंगन में भी कुछ गोमांस पड़ा हुआ था। जिसका कुल वजन करीब 150 किलोग्राम था। इसके साथ ही टीम ने इरफान पुत्र सकील के मकान पर रेड की, जहां 1 बाइक हीरो और 1 अपाचे बाइक खड़ी हुई थी। आरोपी के घर से 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 1 लकड़ी का गुटका, 2 कुल्हाडी, 2 छुरी और 130 किलोग्राम गोमांस बरामद हुआ है।

तीसरे और चौथे आरोपी के घर से भी गोमांस बरामद

इसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी नदीम पुत्र वक्की उर्फ वकील के मकान में जाकर देखा तो 1 बाइक,1 ईलेक्ट्रोनिक काटा, 2 लकडी के गुटका, 2 कुल्हाडी, 2 छुरी और 145 किलोग्राम गोमांस बरामद हुआ है। वहीं चौथे आरोपी हसन पुत्र मुबीन के मकान पर रेड की गई तो वहां 1 बाइक , 1 इलेक्ट्रॉनिक काटा, 1 लकडी के गुटका, 1 कुलहाडी,एक छुरी 2 गाय के पैर और 135 किलोग्राम गोमांस बरामद हुआ। इंस्पेक्टर राजदीप ने बताया कि आरोपियों के घर से कुल 7 क्विंटल 10 किलोग्राम गोमांस बरामद हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *