Nuh Cyber Crime Police Arrest Five Fraudsters Using Fake SIM|Haryana news | नूंह पुलिस ने अरेस्ट किए 5 साइबर ठग: सोने की नकली ईंट बेचने का झांसा दिया, मुंबई और तेलंगाना के लोगों को ठगा – Nuh News

लोगों से ठगी करने वाले पांच ठगों को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नूंह थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार आरोपियों को तीन अलग-अलग मामलों में पकड़ा गया, जबकि एक आरोपी को पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी लंबे समय से फर्जी सिम कार्ड, नकली मोबाइल अकाउंट और

.

पहला मामला नकली सोने की ईंट बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने का है। इस मामले में पुलिस ने गांव घासेड़ा बाइपास से इब्बन निवासी तिरवाड़ा और तौफिक निवासी सालाहेड़ी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर वॉट्सऐप के जरिए सोने की ईंटें बेचने का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगते थे।

पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, नकली सोने की ईंटें, हथौड़ी और छैनी बरामद की हैं। इस गिरोह से जुड़ा तीसरा आरोपी मोहब्बत निवासी तिरवाड़ा को बाद में गिरफ्तार किया गया, जिसने इब्बन और तौफिक को फर्जी सिम उपलब्ध कराई थी।

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी।

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी।

मैसेज भेजकर कर करते थे ठगी

दूसरे मामले में थाना साइबर क्राइम नूंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अडबर चौक नूंह से तारिफ और बिलाल दोनों निवासी मल्लाहाका थाना पुन्हाना को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी फर्जी एक्टिवेटेड सिम और फ्रॉड मोबाइल अकाउंट का इस्तेमाल कर फेसबुक और टेक्स्ट मैसेज के जरिए लोगों को ठगते थे। पुलिस जांच में पता चला कि इन मोबाइल नंबरों से मुंबई और तेलंगाना के लोगों के साथ ठगी के मामले दर्ज हैं। आरोपियों से दो मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और संदिग्ध चेटिंग बरामद की गई।

सस्ते दामों पर बाइक भेजने का दिया झांसा

इसके अलावा, साइबर पुलिस ने पुराने मामले में सोयब निवासी सिरौली थाना सदर पुन्हाना को गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर सस्ते दामों में मोटरसाइकिल बेचने का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगे। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और दो फर्जी सिम कार्ड बरामद किए।

सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *