nuh couple arrested maharashtra atm theft interstate gang | नूंह में एटीएम काटने वाला दंपती अरेस्ट: महाराष्ट्र में दिया कई वारदातों को अंजाम, नाम बदल कर रहती थी महिला, पुणे पुलिस ले गई – Nuh News

दंपती को कोर्ट में पेशी पर लेकर जाती पुलिस।

नूंह शहर के शाहपुर नंगली रोड से महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऐसे दंपती को गिरफ्तार किया है जो नूंह में रहकर दूसरे राज्यों से एटीएम काटकर लाता था। दंपती अपने गिरोह के साथ घटना को अंजाम देकर ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा था।

.

गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस नूंह पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों के घर छापेमारी कर पति- पत्नी को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अपने साथ महाराष्ट्र लेकर गई है। इससे पहले पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी एटीएम काटकर उसमें से करीब 16 लाख रुपए लेकर फरार हुए थे।

24 मार्च को दिया था वारदात को अंजाम

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ के समीप थाना देहु रोड से गुरुवार को नूंह पहुंचे महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर वहाब शेख ने बताया कि 23 मार्च को यूसुफ निवासी शाहपुर नंगली की गैंग में शामिल उसकी पत्नी सीमा और आजाद निवासी शाहपुर नंगली, मुस्तफा, मुस्तकीम व गाड़ी चालक वारिस निवासी पिनगवां ने वरना गाड़ी में सवार होकर थाना देहु रोड के क्षेत्र में इंडस्लैंड बैंक के एटीएम को काटना शुरू कर दिया।

इस एटीएम की पहले ही पूरी जानकारी सीमा ने ले रखी थी जो मूलरूप से पुणे की रहने वाली है। जैसे ही एटीएम काटना शुरू किया तो एटीएम में लगा सायरन बजना शुरू हो गया। जिससे बैंक की सिक्योरिटी ब्रांच ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एटीएम के अंदर मुस्तफा और मुस्तकीम को धर दबोचा, लेकिन मौके से सीमा व अन्य लोग करीब 16 लाख रुपए लेकर भागने में कामयाब हो गए।

दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जाती महाराष्ट्र पुलिस।

दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जाती महाराष्ट्र पुलिस।

यूसुफ गैंग का मुख्य सदस्य

पुलिस पूछताछ में मुस्तफा और मुस्तकीम ने बताया कि नूंह निवासी यूसुफ इस गैंग का मुख्य सरगना है जो महाराष्ट्र में पहले भी पुणे में देहु रोड के पास से एक अन्य एटीएम को काटकर ले जा चुका है। जिस पर गुरुवार को पुलिस ने नूंह जिले में आकर यूसुफ और उसकी पत्नी सीमा को स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

नूंह में शबनम बनकर रहती थी सीमा

महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर वहाब शेख ने बताया कि सीमा मूलरूप से पुणे की ही रहने वाली है। जो पुणे से मुंबई आती जाती रहती थी। उस दौरान सीमा की मुलाकात नूंह के रहने वाले यूसुफ से मुंबई में हुई। यूसुफ मुंबई में कपड़े बेचने का काम करता था। दोनों में मुलाकात के बाद प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। नूंह में आकर सीमा, शबनम बनकर यूसुफ के साथ रहने लगी। दोनों ने मिलकर एक एटीएम काटने की गैंग बनाई। जिसमें यूसुफ का बहनोई आज़ाद निवासी शाहपुर नंगली भी शामिल हो गया।

पुणे के देहु रोड थाना क्षेत्र से पहले भी काट चुके हैं एटीएम

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि लगभग चार माह पहले देहु रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत से एक एटीएम भी यूसुफ और सीमा ने मिलकर काटा था। जिसमें लगभग 14 लाख रुपए की राशि को ये लोग लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में यूसुफ और सीमा की पुलिस को काफी तलाश थी। जांच अधिकारी ने बताया कि एटीएम काटने में ये गैंग बड़ी शातिर है। जिसमें नूंह के कई और सदस्यों का नाम भी आरोपी यूसुफ और सीमा की पूछताछ के बाद पता चल सकता है। इतना ही नहीं गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों में कटे एटीएम का खुलासा भी इस गैंग से हो सकता है। और कई संगीन मामले भी उजागर होने की संभावना है।

कोर्ट में पेश कर आरोपियों को महाराष्ट्र ले गई पुलिस

एटीएम काटने के मामले में फरार आरोपियों यूसुफ और उसकी पत्नी सीमा को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को नूंह कोर्ट में पेश किया , जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पुणे ले गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *