NTT Recruitment Pre Primary school Himachal | हिमाचल में 6297 प्री प्राइमरी टीचर की भर्ती: राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स निगम करेगा भर्ती; आउटसोर्स आधार पर होगी तैनाती,2 साल का डिप्लोमा जरूरी – Shimla News


हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर।

हिमाचल कैबिनेट की हरी झंडी के बाद सरकार ने 6297 प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती की तैयारी कर दी है। इनकी भर्ती आउटसोर्स पर स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के माध्यम से की जाएगी। जिन लोगों ने 2 साल की नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) कर रखी हैं, उन्हें भर्ती किय

.

प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में करीब 60 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। मगर अब तक टीचर नहीं है। इसे देखते हुए NTT की भर्ती की जा रही है। बीते डेढ़ सप्ताह पहले संपन्न कैबिनेट मीटिंग में ही इनकी भर्ती को हरी झंडी दी गई है। अब शिक्षा विभाग ने भी इनकी भर्ती को लेकर आदेश जारी कर दिए है।

प्रदेश में दो सालों से NTT की भर्ती लटकी हुई थी, क्योंकि राज्य में ज्यादातर लोगों ने NTT का एक वर्षीय डिप्लोमा कर रखा है, जबकि NCTE (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) के अनुसार, NTT के लिए 2 वर्षीय डिप्लोमा जरूरी है। इसे लेकर कई बार केंद्र से भी क्लैरिफिकेशन मांगी गई। अब जाकर इनकी भर्ती का रास्ता साफ हो पाया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन करेगा NTT की भर्ती

शिक्षा विभाग के आदेशानुसार NTT की भर्ती इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन करेगा। इसके बाद इन्हें आउट सोर्स आधार पर स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।

NTT को 10 हजार रुपए मानदेय मिलेगा

प्री प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होने वाले इन शिक्षकों को 10,000 रुपए मासिक मानदेय मिलेगा। एजेंसी चार्जेज, जीएसटी, EPF व कॉर्पोरेशन के चार्जेट काटने के बाद इन शिक्षकों को करीब 7000 रुपए मासिक मिलेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *