NSE to conduct live trading session on May 18 with disaster recovery switch | 18 मई को भी खुलेगा शेयर बाजार: शनिवार को दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होंगे, प्राइमरी सिस्टम फेल हुआ तो क्या करेंगे इसकी टेस्टिंग होगी

  • Hindi News
  • Business
  • NSE To Conduct Live Trading Session On May 18 With Disaster Recovery Switch

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने आज 7 मई (मंगलवार) को ऐलान किया कि 18 मई 2024 यानी शनिवार को छुट्‌टी के दिन भी बाजार ओपन रहेगा। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होंगे। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ यह स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।

स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि ऐसा करके प्राइमरी साइट के मेजर डिसरप्शन और फेल्योर को हैंडल करने के लिए तैयारियों की जांच की जाएगी। स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी साइट (PR) से डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट पर इंट्रा-डे स्विच होगा।

डिजास्टर रिकवरी साइट का इस्तेमाल सबसे रीसेंट बैकअप से डेटा रिकवर करने के लिए किया जाता है। यदि प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी अप्रत्याशित घटना के कारण फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है।

एक्सचेंज जैसे सभी क्रिटिकल इंस्टीट्यूशन के लिए एक DR साइट आवश्यक है, ताकि यदि कोई खराबी मुंबई में मैन ट्रेडिंग सेंटर के कामकाज को प्रभावित करती है, तो ऑपरेशन को बिना किसी रुकावट के अच्छे से किया जा सके।

एक सेशन प्राइमरी साइट और दूसरा DR साइट पर होगा
यह सेशन दो फेज में आयोजित किया जाएगा। पहला फेज -45 मिनट का सेशन होगा जो सुबह 9:15 बजे शुरू और 10:00 बजे खत्म होगा। दूसरा स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:45 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:40 बजे समाप्त होगा।

स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान सभी फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट वाले शेयरों सहित सिक्योरिटीज में अपर और लोअर सर्किट लिमिट 5% होगी। यानी, शेयरों में इस सीमा के भीतर ही उतार-चढ़ाव होगा। वहीं जो स्टॉक पहले से ही 2% बैंड में हैं, वे इसी बैंड में बने रहेंगे। यह उपाय अत्यधिक अस्थिरता को रोकता है और ड्रिल यानी टेस्टिंग के दौरान बाजार में स्थिरता बनाए रखता है।

सेंसेक्स 383 अंक गिरकर 73,511 के स्तर पर बंद हुआ
शेयर बाजार में 7 मई को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 383 अंक की गिरावट के साथ 73,511 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 140 अंक की गिरावट रही, ये 22,302 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में बढ़त देखने को मिली है। पावर, बैंकिंग और मेटल शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में आज 5.20% की बढ़त रही।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *