- Hindi News
- Business
- NSE, BSE Special Market Session On Saturday, May 18, Check Timing, Price Bands
मुंबई3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय शेयर बाजार कल यानी शनिवार (18 मई) को छुट्टी के दिन भी ओपन होगा। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होंगे। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
इस बात का ऐलान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 7 मई को किया था। स्टॉक एक्सचेंज ने बताया था कि इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ यह स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।
प्राइमरी साइट के फेल्योर को हैंडल करने की टेस्टिंग होगी
ऐसा करके प्राइमरी साइट के मेजर डिसरप्शन और फेल्योर को हैंडल करने के लिए तैयारियों की जांच की जाएगी। स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी साइट (PR) से डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट पर इंट्रा-डे स्विच होगा।
डिजास्टर रिकवरी साइट का इस्तेमाल सबसे रीसेंट बैकअप से डेटा रिकवर करने के लिए किया जाता है। यदि प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी अप्रत्याशित घटना के कारण फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है।
एक्सचेंज जैसे सभी क्रिटिकल इंस्टीट्यूशन के लिए एक DR साइट आवश्यक है, ताकि यदि कोई खराबी मुंबई में मैन ट्रेडिंग सेंटर के कामकाज को प्रभावित करती है, तो ऑपरेशन को बिना किसी रुकावट के अच्छे से किया जा सके।
एक सेशन प्राइमरी साइट और दूसरा DR साइट पर होगा
यह सेशन दो फेज में आयोजित किया जाएगा। पहला फेज -45 मिनट का सेशन होगा जो सुबह 9:15 बजे शुरू और 10:00 बजे खत्म होगा। दूसरा स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:45 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:40 बजे समाप्त होगा।
स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान सभी फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट वाले शेयरों सहित सिक्योरिटीज में अपर और लोअर सर्किट लिमिट 5% होगी। यानी, शेयरों में इस सीमा के भीतर ही उतार-चढ़ाव होगा। वहीं जो स्टॉक पहले से ही 2% बैंड में हैं, वे इसी बैंड में बने रहेंगे। यह उपाय अत्यधिक अस्थिरता को रोकता है और ड्रिल यानी टेस्टिंग के दौरान बाजार में स्थिरता बनाए रखता है।
सेंसेक्स आज 253 अंक चढ़कर 73,917 पर बंद हुआ
शेयर बाजार में आज यानी 17 मई (शुक्रवार) को तेजी देखने मिली। सेंसेक्स 253 अंक की तेजी के साथ 73,917 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 62 अंक की तेजी रही। ये 22,466 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली।
