पंजाब एक्साइज विभाग की मीटिंग में कई मुद्दों पर हुआ मंथन
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज पंजाब व्यापारी आयोग और पंजाब आबकारी विभाग की अहम मीटिंग हुई। इसमें व्यापारियों से जुडे़ कई मुद्दों पर मंथन हुआ है। मीटिंग में व्यापारियों और कारोबारियों को दी गई OTS स्कीम दो महीने बढ़ाने के प्रस्ताव पर स्ट्रेटजी बनी।
.
व्यापारियों से लिए गए हैं सुझाव
यह मीटिंग आज करीब तीन महीने बाद हुई। मीटिंग में पूरे पंजाब से कमीशन को व्यापारियों और कारोबारियों से मिली शिकायतों और सुझावों को शामिल किया गया। इस दौरान कई तरह के सुझाव कमीशन को मिले थे। इसमें विभाग की OTS स्कीम, शराब ठेकों के बाहर रेट लिस्ट लगाना और शराब खरीद पर बिल जैसे मुद्दे थे। इसके अलावा बिलों पर जीएसटी से जुड़े मुद्दे भी शामिल रहे।
पहले पूरे पंजाब में मीटिंग की थी
राज्य सरकार व्यापारियों के मामलों को लेकर काफी गंभीर है। चुनाव से पहले राज्य सरकार ने पूरे पंजाब सरकार उद्योग मिलनी आयोजित की गई थी। इसमें आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान शामिल हुए थे। उन्हाेंने लोगों की दिक्कत को सुना था। साथ ही मौके पर ही व्यापारियों की दिक्कतों को दूर किया था। इस मौके सरकार के अधिकारी भी साथ में थे।