![]()
बलौदाबाजार में हुई घटना की जांच के बीच जिले में धारा 144 अब 20 जून तक प्रभावशील कर दी गई है। इससे पहले 10 से 16 जून तक धारा 144 लगाया गया था। दरअसल कांग्रेस इस घटना के विरोध में मंगलवार 18 जून को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। इससे पहले धारा 144 की ति
.
दूसरी ओर इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी और जांच का सिलसिला भी शुरु हो गया है। भाजपा की जांच समिति ने सोमवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि हिंसा भड़काने के लिए साजिश रची गई थी। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मामले की अगर निष्पक्ष जांच कराई जाए तो आरोपी भाजपा के ही नेता निकलेंगे।
भाजपा के नेता षड्यंत्र को छिपाने के लिए हम पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इसी तरह जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने 1 जुलाई से बलौदाबाजार में आमरण अनशन करने की घोषणा की है। वहीं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, जल्द पीड़ित परिवारों से मिलूंगा। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है कि इस मामले पर एक महीने तक कार्रवाई नहीं की गई और इतना बड़ी हिंसा हो गई।
अमरगुफा जैतखाम पहुंचा भाजपा का जांच दल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह द्वारा जांच के लिए गठित 5 सदस्यीय जांच दल सोमवार को बलौदाबाजार पहुंचा। जांच दल के संयोजक दयालदास बघेल, सदस्य टंकराम वर्मा, शिवरतन शर्मा, नवीन मार्कण्डेय, रंजना साहू ने अमरगुफा (महकोनी) स्थित जैतखाम और घटना से जुड़े आवश्यक पहलुओं पर गंभीरता से अध्ययन और संबंधित लोगों से चर्चा की। जांच दल ने पाया कि इतनी बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए लोगों की आने-जाने और खाने की व्यवस्था में विपक्ष की भी भूमिका है, जो और जांच उपरांत स्पष्ट हो जाएगी।
अभी तक जो कार्रवाई चल रही है, वह सही दिशा में है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जांच दल ने स्पष्ट किया कि निर्दोष लोगों को कोई तकलीफ ना हो पाए साथ ही जिनका भी व्यक्तिगत नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए अधिकारियों से बात भी की गई है। प्रारंभिक तथ्य इस ओर इशारा कर रहे हैं कि सुनियोजित प्रकार से हिंसा भड़काने षड्यंत्र रचा गया है। समाज इस षड्यंत्र के चेहरे को पहचान चुका है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।
पीडि़तों को जल्द न्याय दिलाने तथा रेनोवेशन काम में तेजी लाने के भी निर्देश
बलौदाबाजार में हुए हादसे की जांच के लिए सोमवार को भाजपा नेताओ की टीम घटनास्थल पहुंची। खाद्यमंत्री दयालदास बघेल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने संयुक्त जिला कार्यालय में की गई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में हुई क्षति का जायजा लिया। दोनो मंत्रियो ने पूरे भवन क़े बाहरी क्षेत्र का मुआयना किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने क्षतिग्रस्त हिस्से में चल रहे रेनोवेशन का जायजा लेते हुए इसे तेजी से पूर्ण करने क़े निर्देश दिए। उन्होंने घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुए वाहनों के आवेदनों का भी अवलोकन किया तथा पीड़ितों को बीमा की राशि दिलाने क़े लिए आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घटना के पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और समस्या क़े समाधान के लिए अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। इस दौरान भाटापारा क़े पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।
