साइबर डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार ने एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में छात्राओं को इस सुविधा की जानकारी दी।
धनबाद पुलिस ने आम जनता की सुरक्षा के लिए एक नई पहल की है। अब कोयलांचल में लोग एक क्यूआर कोड स्कैन करके पुलिस की मदद हासिल कर सकते हैं। पुलिस ने डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ दिया है।
.
शहर के सार्वजनिक स्थानों जैसे बस, ऑटो और एटीएम में ये क्यूआर कोड लगाए गए हैं। साइबर डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार ने एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में छात्राओं को इस सुविधा की जानकारी दी।
साइबर डीएसपी ने बताया कि डायल 112 पर कॉल आते ही धनबाद पुलिस की टीम तुरंत कार्रवाई करती है। वे संबंधित थाने या विभाग को सूचित कर मदद भेजती है। इस सेवा के लिए जिला और थाना स्तर पर 24 घंटे विशेष टीमें तैनात हैं।

साइबर डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार ने कहा- एक मॉनिटरिंग टीम सूचना मिलने से लेकर मदद पहुंचने तक पूरी प्रक्रिया पर नजर रखती है।
एक मॉनिटरिंग टीम सूचना मिलने से लेकर मदद पहुंचने तक पूरी प्रक्रिया पर नजर रखती है। डायल 112 की सेवा पूरे देश में उपलब्ध है। स्मार्टफोन उपयोगकर्ता डायल 112 इंडिया ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपातकालीन स्थिति में तत्काल मदद के लिए एक कारगर माध्यम है।