Now corporation employees will collect property tax in Bilaspur | बिलासपुर में अब निगम कर्मचारी वसूलेंगे प्रॉपर्टी टैक्स: सालाना 6 करोड़ की होगी बचत, स्पायरोटेक कंपनी को 7 साल से कमीशन पर मिला था ठेका – Bilaspur (Chhattisgarh) News

बिलासपुर जिले में प्रॉपर्टी टैक्स सहित निगम के विभिन्न टैक्स की वसूली सोमवार से नगर निगम का राजस्व विभाग करेगा। शासन के आदेश से रांची की स्पायरोटेक कंपनी को टैक्स वसूली का ठेका 7 साल पहले 7 फीसदी कमीशन पर दिया गया था। जिसको लेकर नागरिकों और जनप्रतिनि

.

निगम कमिश्नर अमित कुमार का दावा है कि निगम कर्मियों के जरिए टैक्स वसूली कराने पर कमीशन की बचत यानी 6 करोड़ रुपए की सालाना बचत होगी।

नवीनीकरण नहीं किया इसलिए ठेका निरस्त

नगर निगम कमिश्नर ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि स्पायरोटेक के ठेके का नवीनीकरण सूडा, रायपुर से होता था और इसका प्रस्ताव नगर निगम से भेजा जाता था। निगम प्रशासन ने इस बार ठेका नवीनीकरण करने का प्रस्ताव न भेज कर उसके स्थान पर राजस्व कर्मियों से टैक्स वसूली कराने का निर्णय लिया।

इसलिए ठेका अपने आप समाप्त हो गया। बता दें कि स्पायरोटेक कंपनी को 7 वर्ष पूर्व शासन के आदेश से रायपुर, बिलासपुर सहित राज्य के कई शहरों में टैक्स वसूलने का ठेका दिया गया था, लेकिन कंपनी के तौर-तरीके को लेकर लोगों को निरंतर शिकायतें थीं।

कांग्रेस शासनकाल दो बार एक्सटेंशन

टैक्स वसूली का कार्य ठेके पर देने का निर्णय भाजपा शासनकाल में लिया गया, लेकिन दो साल से कांग्रेस सरकार ने भी उसका नवीनीकरण किया। निगम में टैक्स वसूलने के लिए राजस्व विभाग और उसके अधीन 60 कर्मचारी, अधिकारियों का स्टाफ होने के बावजूद वसूली ठेका कंपनी से कराई जा रही थी और स्टाफ को उसके मूल कार्य से हटा कर अन्य कार्यों में लगा दिया गया था। अब ये कर्मी वापस टैक्स वसूलने का काम करेंगे।

24 जून तक टैक्स भुगतान बंद रहेगा

निगम प्रशासन ने आमजन से अपील में कहा है कि कोई भी स्पायरोटेक कंपनी या अन्य को टैक्स भुगतान न करे, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके। 24 जून तक टैक्स भुगतान बंद रहेगा, ताकि 25 जून से टैक्स जोन कार्यालय में जमा किया जा सके। करदाता नागरिक निगम के एआरआई के माध्यम से भी टैक्स भुगतान कर सकते हैं।

30 जून तक टैक्स जमा किया तो 6 फीसदी छूट

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष का निगम टैक्स अग्रिम रूप से 30 जून तक जमा करने पर करदाताओं को 6 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार 1 जुलाई से 30 सितंबर तक 4 फीसदी तथा 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक टैक्स जमा करने पर 2 फीसदी की छूट दी जाएगी।

इसलिए ठेका खत्म किया

पिछले 7 साल में उम्मीद के प्रतिकूल स्पैरो कंपनी का राजस्व वसूली अपेक्षाकृत कमजोर रहा जहां निगम के एआरआई का वसूली प्रतिशत औसतन 95 था, तो स्पैरो का 60 प्रतिशत ही था। इसी वजह से ठेका कंपनी की समयवृद्धि की अवधि 16 जून को समाप्त होते ही निगम द्वारा राजस्व वसूली के लिए स्पैरो कंपनी का ठेका समाप्त कर दिया गया।

टैक्स वसूली के लिए जोन कार्यालय या एआरआई के जरिए प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए साफ्टवेयर के जरिए पावती समेत अन्य दस्तावेज तैयार करने में निगम जुटी हुई हैं, जो 24 जून तक पूर्ण कर ली जाएगी।

जल्द ही आनलाइन होगा ,घर बैठे जमा कर सकेंगे टैक्स

नगर निगम के सभी प्रकार के टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम जल्द ही ऑनलाइन सर्विस शुरू करने जा रही है। पोर्टल तैयार किया जा रहा है और करदाताओं की वास्तविक संख्या और अन्य जानकारी के लिए सत्यापन का कार्य घरों घर सर्वे के जरिए चल रहा है।

ऑनलाइन सर्विस शुरू होने के बाद पोर्टल में करदाता द्वारा अपनी प्रापर्टी आईडी की एंट्री के बाद उसकी प्रापर्टी और टैक्स की पूरी डिटेल आ जाएगी। जिसे ऑनलाइन ही जमा करने के बाद उन्हें पावती मिलेगी। जिसे वें प्रिंट करा सकेंगे या डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *