Now air travel from Surat will be expensive | सूरत से अब हवाई यात्रा महंगी होगी: क्लस्टर-1 में आया एयरपोर्ट, सुविधा शुल्क में बढ़ोतरी से 500 तक बढ़ सकता है किराया – Gujarat News

सूरत13 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
सालाना यात्रियों की संख्या 13,80,752 पहुंची। - Dainik Bhaskar

सालाना यात्रियों की संख्या 13,80,752 पहुंची।

सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1 अप्रैल से यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का चार्ज बढ़ा दिया गया है। इससे यूजर डेवलपमेंट फीस 709 रुपए हो गई है। दूसरी तरफ सूरत हवाई अड्डे पर सालाना डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्रियों की संख्या 13,80,752 तक पहुंच गई है। जिसके चलते एयरपोर्ट क्लस्टर-2 से क्लस्टर-1 में आ गया है।

सुविधा शुल्क बढ़ा दिया गया है हालांकि एयरपोर्ट इकोनॉमी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *