Novak Djokovic Laureus World Sportsman of the Year 2024 | जोकोविच लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2024: 5वीं बार जीता अवॉर्ड, पहली बार FIFA विमेंस वर्ल्ड कप जीतने वाली स्पेन को टीम अवॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड दिया गया है। जोकोविच का यह पांचवां लॉरियस अवॉर्ड है। 25वीं लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी 22 अप्रैल को स्पेन के मैड्रिड में हुई। यह अवॉर्ड पिछले साल के अचीवमेंट के लिए दिया जाता है।

उन्होंने इस मामले में पूर्व टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है। ये दोनों खिलाड़ी लॉरियस अवॉर्ड के इतिहास में सबसे ज्यादा बार सम्मानित किए गए हैं।

जोकोविच के नाम सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम
जोकोविच ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और US ओपन में टाइटल जीता था। जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम के साथ मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी हैं।

बोनमाती को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स वीमेन ऑफ द ईयर 2024
वहीं स्पेन की ही मिडफील्डर एताना बोनमाती को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स वीमेन ऑफ द ईयर 2024 का पुरस्कार मिला। बोनमाती को पिछले साल FIFA विमेंस वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल ट्रॉफी मिली थी। गोल्डन बॉल टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर को दिया जाता है।

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स वीमेन ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड के साथ स्पेन की ही मिडफील्डर एताना बोनमाती।

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स वीमेन ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड के साथ स्पेन की ही मिडफील्डर एताना बोनमाती।

स्पेन की महिला फुटबॉल टीम को मिला लॉरियस टीम अवॉर्ड
पिछले साल पहली बार विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली स्पेन की टीम को लॉरियस टीम अवॉर्ड से नवाजा गया। फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था।

क्या है लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स?
लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स सेरेमनी हर साल होती है। इसमें खिलाड़ियों और टीमों को साल भर के स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स के साथ सम्मानित किया जाता है। इसकी स्थापना 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के फाउंडर डेमलर और रिचमोंट ने की गई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *