Notorious criminal Saurabh Sharma alias Rinku Seth arrested | कुख्यात अपराधी सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ गिरफ्तार: जमशेदपुर पुलिस ने जयपुर से दबोचा, कई वारदातों में था वांछित – Jamshedpur (East Singhbhum) News


जमशेदपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना पर की। सौरभ कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था।

.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि सौरभ शर्मा जमशेदपुर में वारदात को अंजाम देने के बाद जयपुर में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 19 अक्टूबर 2025 को जयपुर जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के हरदासवाली, अमरपुरा रोड स्थित एक ठिकाने से सौरभ को दबोच लिया।

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी में शामिल होने का आरोप

सौरभ शर्मा पर 1 फरवरी 2024 को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में टकलू लोहार की मौत हो गई थी, जबकि बानेश्वर नामता उर्फ मानस गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस पहले ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन सौरभ तब से फरार चल रहा था।

फरारी के दौरान सौरभ ने अपने गिरोह के साथ मिलकर मानगो पोस्ट ऑफिस रोड पर राजा सिंह की हत्या कराई थी। इसके अलावा, बोड़ाम थाना क्षेत्र में आशुतोष ओझा उर्फ अंशु को गोली मारने की वारदात में भी उसका नाम सामने आया था।

आरोपी शहर में अमरनाथ गिरोह को फिर से बनाने की कोशिश में लगा था

सौरभ शर्मा कुख्यात अमरनाथ गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जाता है। वह शहर में अवैध वसूली और दहशत फैलाने के लिए कई वारदातों को अंजाम देता रहा है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी शहर में अमरनाथ गिरोह को फिर से बनाने की कोशिश में लगा था।

जमशेदपुर पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी और गुप्त जानकारी के आधार पर धैर्य और रणनीति के साथ यह कार्रवाई की। एसएसपी के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी से अपराधियों के नेटवर्क को करारा झटका लगा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *