पुलिस गिरफ्त में आरोपी और बरामद चोरी की बाइक।
हरियाणा के नूंह में वाहन चोरी के सक्रिय गिरोह से जुड़े एक युवक को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उसकी पहचान गांव रानीका थाना नूंह निवासी मुस्तकीम उर्फ खोपट के रूप में हुई है। फिलहाल चोरी के 4
.
जानकारी अनुसार नूंह पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल समेत मुस्तकीम को दबोचा। मामले में केस कर पूछताछ की गई। जिसमें खुलासा हुआ कि मुस्तकीम मोटरसाइकिल चुराने के सक्रिय गिरोह से जुड़ा हुआ है। जिन्होंने गुरुग्राम और नूंह में मोटरसाइकिल चुराने की वारदातों को अंजाम दिया है। पूछताछ के बाद आरोपी के ठिकानों से पुलिस ने चोरी की तीन और मोटरसाइकलों को बरामद किया।
इनके संदर्भ में गुरुग्राम सेक्टर 17, नूंह शहर थाना और नूंह सदर थानों में चोरी के केस दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि मुस्तकीम की गिरफ्तारी को लेकर संबंधित थानों की पुलिस को सूचना दे दी गई है।