भाजपा कार्यालय के बाद दूसरे राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर भी कार्रवाई की तैयारी
.
सिटी रिपोर्टर रांचीझारखंड राज्य आवास बोर्ड एक बार फिरअपने आवासीय कॉलोनी में चल रहीव्यवसायिक गतिविधियों को रोकने में जुटगया है। बोर्ड ने रांची में हरमू हाउसिंगकॉलोनी, अरगोड़ा और बरियातू हाउिसंगकॉलोनी में आवासीय प्लॉट लेकरव्यवसायिक इस्तेमाल करने वालों कोनोटिस भेजना शुरू कर दिया है। अभी तककरीब 400 आवंटियों को नोटिस देकरजवाब मांगा गया है। उनसे पूछा गया है किव्यवसायिक गतिविधियों का संचालन स्वयंकर रहे हैं या किसी दूसरे को किराए परदिया गया है। इसके लिए कहां से अनुमतिली गई है। नोटिस का जवाब नहीं देने परबोर्ड कानूनी कार्रवाई करेगा।इधर, बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा व्यवसायिकगतिविधियों के अलावा कॉलोनी में चल रहेविभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों कोभी टार्गेट करते हुए कार्रवाई करने कानिर्देश दिया गया है।
इसमें भारतीय जनतापार्टी के प्रदेश कार्यालय सहित दूसरेराजनीति दलों का कार्यालय चलाने पर भीकार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष संजयपासवान ने बताया कि कानूनी प्रावधान केतहत ही सभी कार्रवाई हो रही है। बोर्ड केबायलॉज में राजनीतिक दलों को प्लॉट देनेका कोई प्रावधान नहीं है।उन्होंने कहा कि गलत तरीके से चल रहेराजनीति दलों के कार्यालय बंद कराएंजाएंगे। जरूरत पड़ी तो फोर्स लगाकरबिल्डिंग खाली कराई जाएगी। साथ हीव्यवसायिक गतिविधि चलाने वालों केखिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।