Nothing Phone 3 India Price 2025; Launch Date | Camera Features Specs | नथिंग फोन 3 कल लॉन्च होगा: कंटेंट क्रिएटर्स पर फोकस्ड कैमरा, स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर और डेडिकेटेड AI बटन; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹60,000


मुंबई11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग कल (मंगलवार 1 जुलाई) ‘नथिंग फोन 3’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के CEO Carl Pei के मुताबिक, स्मार्टफोन के डिजाइन, परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर में बड़े अपग्रेड मिलेंगे।

नथिंग ने कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर 50MP का कैमरा दिया है। वहीं, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन में डेडिकेटेड AI बटन भी मिल सकता है, जो डायरेक्ट AI फीचर्स को लॉन्च करने के लिए काम आएगा।

कंपनी ने स्मार्टफोन का टीजर पहले ही जारी कर दिया है। लॉन्च इवेंट मंगलवार रात 10 बजे लंदन UK में होगा। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 800 यूरो (करीब ₹90,500) हो सकती है। हालांकि भारतीय बाजार के लिए नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन 60 हजार रुपए के आसपास आ सकता है।

नथिंग फोन 3: डिजाइन

अपकमिंग डिवाइस में ग्लिफ इंटरफेस दिया गया है, जो डिवाइस के पिछले पैनल के टॉप-राइट में दी गई है। इसके अलावा, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, एक ट्रांसलूसेंट बैक और नया कैमरा लेआउट भी स्मार्टफोन में मिल सकता है, जिसमें दो कैमरे एक-दूसरे के बगल में और तीसरा अलग कोने में लगा है।

नथिंग फोन 3 में ग्लिफ इंटरफेस दिया गया है, जो डिवाइस के पिछले पैनल के टॉप-राइट में दी गई है।

नथिंग फोन 3 में ग्लिफ इंटरफेस दिया गया है, जो डिवाइस के पिछले पैनल के टॉप-राइट में दी गई है।

यहां नथिंग फोन 3 के एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल लेते हैं…

नथिंग फोन 3 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : नथिंग फोन 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रेजोल्यूशन 1.5K पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स हो सकती है।
  • प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट मिलेगा। इसे रन करने के लिए एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड नथिंग OS 3.3 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल+ वन कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें दो कैमरे एक साथ और एक साइड अपर में होगा। कैमरे में 50MP प्राइमरी + 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो (3x पेरिस्कोप) कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए नथिंग फोन 3 में 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5300mAh की बैटरी मिलेगी। स्मार्टफोन में 20W वायरलेस चार्जिंग भी मिल सकता है।
  • अन्य फीचर्स और कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi 6E, 5G, NFC, eSIM, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है। पानी और डस्ट से बचाव के लिए IP68 रेटिंग, AI फीचर्स (सर्किल टू सर्च, स्मार्ट ड्रॉअर, वॉयस ट्रांसक्रिप्शन), डॉट मैट्रिक्स डिजाइन मिलने की उम्मीद।
कंपनी ने टीजर में लिखा है- व्हाट डज दिस बटन डू? उम्मीद है यहीं AI के लिए डेडिकेटेड बटन है।

कंपनी ने टीजर में लिखा है- व्हाट डज दिस बटन डू? उम्मीद है यहीं AI के लिए डेडिकेटेड बटन है।

1 जुलाई को नथिंग हेडफोन (1) भी पेश करेंगी कंपनी

नथिंग फोन 3 के साथ कंपनी नथिंग हेडफोन (1) भी लॉन्च करने वाली है। हेडफोन का वजन 329 ग्राम और डाइमेंशन 173.85 x 78 x 189.25 mm है। कंपनी ने हेडफोन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन कुछ लीक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 1,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 80 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है। भारत में इसकी कीमत 24,990–25,000 रुपए हो सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *