Non-standard wheat seeds found in Bartori and Mohtara committee, sale banned | बरतोरी व मोहतरा समिति में मिले अमानक गेहूं बीज, बिक्री पर रोक – Bilaspur (Chhattisgarh) News

बिलासपुर| जांच में दो सहकारी समितियों से 29.60 क्विंटल गेहूं बीज अमानक पाए गए। इनमें मेसर्स सेवा सहकारी समिति मोहतरा से 14 क्विंटल गेहूं बीज व मेसर्स सेवा सहकारी समिति बरतोरी से 15.60 क्विंटल गेहूं बीज शामिल है।

.

इन बीजों का नमूना लेकर छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था कृषक संस्थान रायपुर में परीक्षण ​किया गया। वहां ये बीज अमानक मिले। अमानक मिले 29.60 क्विंटल बीज के लॉट के विक्रय पर कृषि विभाग के उप संचालक पीडी हथेश्वर ने रोक लगा दी है। इन समितियों में गेहूं बीज के भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *