Noida Today Weather Updates Rain Temperature Heatwave  | नोएडा में 4 जून तक मौसम में दिखेगा उतार-चढ़ाव: आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहेगा, आंशिक बादल छाने की उम्मीद; बनाया रेन बसेरा – Noida (Gautambudh Nagar) News

नोएडा के सेक्टर-18 में धूप से बचाव के लिए छाता और मुंह पर दुप्पटा ढक कर जाती युवती।

नोएडा में 4 जून तक मौसम में उतार चढ़ाव रहेगा। 1 जून को तेज हवा के साथ बारिश होगी। इससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। वहीं गुरुवार को दिन भर बादल और धूप का खेल होगा। अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रहेगा।

.

बुधवार शाम को नोएडा में बारिश हुई। इसका असर ये हुआ कि नोएडा में आगामी 4 जून तक मौसम में उतार छड़ाव देखने को मिलेगा। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन भर धूप और हल्के बादल भी छाएंगे। यही स्थिति 31 मई को भी रहेगी। इसके बाद 1 जून को गरज के साथ बारिश के आसार है।

बुधवार को नोएडा में हुई बारिश का दृश्य

बुधवार को नोएडा में हुई बारिश का दृश्य

जिससे तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रहेगा। 2 से लेकर 4 जून तक तेज धूल भरी आंधी चलेंगी। फिलहाल बुधवार शाम को बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत ज़रुर दी। कई स्थानों पर हल्की तो कही पर तेज रफ्तार से बारिश हुई। बारिश और तेज हवा से कई स्थानों पर लोकल फाल्ट हुई जिससे बिजली सप्लाई बाधित हुई। बताया गया कि बारिश के दौरान थोड़ी देर के लिए सप्लाई डिमांड कम हुई लेकिन बाद में दोबारा से करीब 2400 मेगावॉट के आसपास डिमांड रही।

प्राधिकरण श्रमिकों के काम की टाइमिंग में बदलाव
सिविल , जल , उद्यान और विद्युत विभाग के कर्मी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक फील्ड पर नहीं आएंगे। इनकी ड्यूटी टाइमिंग सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक और शाम को 4 से रात 8 बजे तक की होगी। इसी तरह जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की डियूटी सुबह 6 से दोपहर 12 तक ही होगी। ये टाइमिंग जब तक मौसम और तापमान में बदलाव नहीं होता तब तक जारी रहेगी।

नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में बनाया गया रैन बसेरा।

नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में बनाया गया रैन बसेरा।

नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में काम करने वाले बिल्डर साइट के श्रमिक और लेबर भी सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक ही काम करेंगे। इसके अलावा 60 व्यक्तियों के लिए सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में एक रेन बसेरा भी बनाया जा रहा है। जिसका काम आज पूरा कर लिया जाएगा। इसमें आराम करने के साथ पेय जल और वाटर कूलर का इंतजाम किया जा रहा है।

  • गर्मी से दो पहिया वाहन चालकों को बचाने के लिए चौ राहों पर नेट लगाए जा रहे है
  • गर्मी से बचाव के लिए सड़क किनारे यात्रियों के ठहराव वाले स्थानों पर टैंट लगाए जा रहे
  • गर्मी में ठंडा पानी के लिए कई स्थानों पर मटके रखे गए

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *