Noida Metro’s Aqua Line will be equipped with PIDS Rs 11.27 crore will be spent, 88 systems will be installed, RFP issued | PIDS से लैस होगी नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन: 11.27 करोड़ रुपए होंगे खर्च, 88 सिस्टम होंगे इंस्टॉल, RFP की गई जारी – Noida (Gautambudh Nagar) News

नोएडा मेट्रो के मुसाफिर का सफर और आसान बनाने के लिए आब एक्वा लाइन पर एडवांस पैसेंजर इन्फॉर्मेशन डिस्पले सिस्टम (पीआईडीएस) लगाया जाएगा। ये सिस्टम एक्वा लाइन के सभी 21 मेट्रो स्टेशन पर लगाए जाएंगे। इसके लिए एनएमआरसी ने आरएफपी जारी की है। लो कास्ट कंपनी

.

अधिकारियों ने बताया कि सभी स्टेशन की अलग अलग लोकेशन पर इनको लगाया जाएगा। ताकि मुसाफिर आसानी से इनको देख सके और मेट्रो की जानकारी प्राप्त कर सके। इसके लिए 21 मेट्रो स्टेशन के कॉन्कोर्स में कुल 42 पीआईडीएस इन्स्टॉल किए जाएंगे। इसके अलावा आने जाने दोनों प्लेटफार्म पर 2-2 सिस्टम लगाए जाएंगे। जिस कंपनी को काम सौंपा जाएगा। वहीं सप्लाई, इन्स्टॉलेशन, टेस्टिंग व कमिशनिंग का काम करेगी।

एनएमआरसी की एक्वा लाइन मेट्रो का निरीक्षण करते एमडी लोकेश एम (फाइल फोटो)

एनएमआरसी की एक्वा लाइन मेट्रो का निरीक्षण करते एमडी लोकेश एम (फाइल फोटो)

24 महीने करना होगा रखरखाव

टेंडर शर्तों के अनुसार उसे 24 महीने तक सभी डिवाइस का रखरखाव का काम भी करना होगा। सभी पीआईडीएस डिस्प्ले बोर्ड ट्रू कलर एलईडी बेस्ड होंगे। इसके अलावा इनको कंट्रोल करने के लिए एक कॉमन वर्क स्टेशन भी विकसित किया जाएगा। आधुनिक पीआईडीएस सिस्टम के इन्स्टॉलेशन से इस रूट पर प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों तक जानकारियां पहुंचाने में एनएमआरसी को मदद मिलेगी।

इसी तरह के प्लेटफार्म पर लगाए जाएंगे PIDS

इसी तरह के प्लेटफार्म पर लगाए जाएंगे PIDS

इन स्टेशन पर लगेंगे PIDS सिस्टम

एक्वा लाइन के अंतर्गत कुल 21 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। ये स्टेशन नोएडा सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन तक है।

  • सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के अप व डाउन प्लेटफॉर्म्स पर 2-2 यानी कुल 4 पीआईडीएस इन्स्टॉल होंगे।
  • सेक्टर 50, सेक्टर 76, सेक्टर 81, सेक्टर 101, एनएसईजेड, सेक्टर 83, सेक्टर 137, सेक्टर 142, सेक्टर 143, सेक्टर 144, सेक्टर 145, सेक्टर 146, सेक्टर 147, सेक्टर 148, केपी-2, परी चौक, अल्फा-1, डेल्टा-1 तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण मेट्रो स्टेशन के अप व डाउन प्लेटफॉर्म्स पर 2-2 यानी कुल 4 पीआईडीएस इन्स्टॉल होंगे।
  • डिपो स्टेशन पर अप व डाउन प्लेटफॉर्म्स पर 2-2 पीआईडीएस के अतिरिक्त तीसरे प्लेटफॉर्म पर भी 2 पीआईडीएस इन्स्टॉल होंगे।
नोएडा की एक्वा लाइन यही ये होती है शुरू

नोएडा की एक्वा लाइन यही ये होती है शुरू

क्या होगा फायदा

  • इस सिस्टम की मदद से आपको प्लेटफार्म आने वाली मेट्रो की जानकारी मिलेगी
  • कितने समय में प्लेटफार्म पर और किस अंतराल पर आएगी इसकी जानकारी मिलेगी
  • ये दिन का समय से लेकर वेदर अपडेट तक करेगा।
  • किसी प्रकार की अनहोनी होने पर इसे सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • अनाउंसमैंट संबंधित जानकारी भी इस पर फ्लैश की जा सकेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *