कोटा के इन्द्रा गांधी नगर स्थित सरकारी स्कूल की प्रिसिंपल को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। दीवाली की छुट्टियों के बीच ही मंगलवार देर शाम तक नोटिस जारी कर दिया गया। स्कूल में दीवाली की रात रोशनी व्यवस्था नहीं होने के चलते शिक्षा विभ
.
शिक्षा मंत्री रात साढे दस बजे स्कूलों के निरीक्षण पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ निकले थे। दो तीन स्कूलों के निरीक्षण के बाद वे डीसीएम के इन्द्रागांधी नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पहुंचे तो वहां उन्हें अंधेरा नजर आया। न तो स्कूल में रोशनी के लिए लाइटिंग थी और न ही दीपदान किया गया था। इस पर मंत्री नाराज हुए थे और अधिकारियों से इसके पीछे का कारण पूछा था, अधिकारियों ने भी मामले में जांच की बात कही थी। मंगलवार को दोपहर बाद शिक्षा विभाग की तरफ से मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

जारी किया गया नोटिस
स्कूल प्रिसिंपल से आगामी दो कार्य दिवस में स्कूल में रोशनी व्यवस्था नहीं करने के पीछे के कारण जाने गए है। दो कार्यदिवस में नोटिस का जवाब नहीं देने पर शिक्षा विभाग ने एक्शन लेने की बात कही है। शिक्षा मंत्री ने कोटा में दो ब्लॉक्स में स्कूलों का निरीक्षण किया था। एक स्कूल को छोड़कर सभी में रोशनी की व्यवस्था मिली थी।
