No entry for heavy vehicles in the city during Durga Puja | दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बड़े वाहनों की नो-एंट्री: सहरसा में यातायात डीएसपी ने बदले हुए रूट को लेकर दी जानकारी – Saharsa News


सहरसा शहर में दुर्गा पूजा को लेकर बड़ी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। वहीं शहर में कई मुख्य रूट को वन वे कर दिया गया है। इसको लेकर यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर शहर में

.

उन्होंने बताया कि बैजनाथपुर की ओर से आने वाली वाहनों को यादव चौक, तिवारी चौक बाइपास की तरफ मोड़ दिया जाएगा। शहर के महावीर चौक से व्यवहार न्यायालय और मत्स्यगंधा की ओर आने वाली ई- रिक्शा का परिचालन दहलान चौक-गांधी पथ मुख्य सड़क से होगा। वहीं स्टेशन से शंकर चौक आने वाली ई रिक्शा का परिचालन सब्जी मंडी के रास्ते होगा। रिफ्यूजी कॉलोनी से कलेक्ट्रेट और मत्स्यगंधा की ओर जाने वाली ई रिक्शा का परिचालन सराही-नया बाजार होकर होगा।

शहर के थाना चौक से शंकर चौक जाने वाली ई रिक्शा का परिचालन यथावत रहेगा। थाना चौक से वीर कुंवर सिंह चौक और कचहरी की और जाने वाली ई रिक्शा और छोटे वाहनों का परिचालन सुपर मार्केट के रास्ते होगा। कचहरी चौक से कोशी चौक के मध्य ई रिक्शा का परिचालन पूर्णता बंद रहेगा। यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने आम लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि सड़क किनारे गलत तरीके से वाहनों का पार्क ना करें और मेला लगने वाले दुकानदारों को सड़क से छोड़कर दुकान लगाए जाने की अपील भी की गई है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से सप्तमी तक संध्या 3:00 से रात 09 बजे तक और अष्टमी पूजा से विसर्जन तक सुबह 8:00 से रात्रि 12:00 तक रूट डायवर्ट पर परिचालन होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *