No Electricity Faridabad For Last 30 Hours News | फरीदाबाद में 30 घंटों से बिजली नहीं: सोमवार सुबह 10 बजे से गुल; सोसायटी में पानी की कमी हुई – Ballabgarh News


लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर- 89 की पुरी अमन विला सोसाइटी में लंबे बिजली कटौती से लोग परेशान है। गर्मी से परेशान सोसाइटी के लोग मंगलवार की दोपहर को सड़क पर उतरे और पुरी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने बताया

.

वहीं आरडब्ल्यूए पदाधिकारी का आरोप है कि बिल्डर को बिजली चार्ज 6.90 रुपए प्रति यूनिट देने के बाद भी घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी में हमेशा से बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। यहां बिजली देने का काम बिल्डर के पास है। सोसायटी में सेक्टर 31 स्थित बिजली सब स्टेशन से बिजली सप्लाई होती है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी प्रदीप धनखड़ ने बताया कि बिल्डर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने टाइअप किया हुआ है। सेक्टर 31 सब स्टेशन काफी दूर है। जिसके चलते बिजली केबल में बार-बार फाल्ट आते रहते है।

सोसाइटी में 450 से अधिक परिवार रहते है। यहां की एलटी और एचटी लाइन में दस से बारह फॉल्ट हो चुका है। यहां फाल्ट ढूंढने में ही मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को काफी समय लग जाता है, जिसके चलते लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में लोगों ने मेंटेनेंस ऑफिस में फोन कर शिकायत की और समाधान की मांग की तो 12 घंटे बाद मेंटेनेंस स्टाफ फाल्ट ढूंढ़ने के लिए मशीन लेकर पहुंचे और दोपहर तक बिजली केबल में तीन से चार जगह फाल्ट पाया गया। खबर लिखे जाने तक सोसाइटी में बिजली सप्लाई चालू नहीं हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *