No drainage, dirty water filling up on the road | निकासी नहीं, सड़क पर भर रहा गंदा पानी – Raisen News

.

उमरावगंज से बेगमपुर को जोड़ने वाली सड़क पर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे सड़क के दोनों ओर गंदा पानी जमा हो गया है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। पानी जमा होने से नई बनी सड़क का डामर उखड़ने लगा है।

चार किलोमीटर लंबी यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी थी। इसका निर्माण नील धन एंटरप्राइजेज भोपाल ने कराया था। सड़क की पांच साल की गारंटी थी। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से सड़क खराब होने लगी है। ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश मीना ने बताया कि उन्होंने कई बार ठेकेदार को सूचना दी है। लेकिन ठेकेदार हर बार सिर्फ आश्वासन देता है। कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *