No-confidence motion against Hamirpur Nagar Parishad Chairman Manoj Minhas Himachal High Court | हमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: मनोज मिन्हास को हटाने पर अड़े ‌‌BJP पार्षद, उपचुनाव के दौरान कांग्रेस में हुए शामिल – hamirpur (Himachal) News

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी (EO) अजमेर सिंह ठाकुर

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास को पद से हटाने के लिए नो कॉन्फिडेंस मोशन पर आज शाम 4:00 बजे बैठक होगी। इसमें नए अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है। पहले यह बैठक सुबह आज 11 बजे रखी गई थ

.

बता दें कि मनोज मिन्हास को हटाने के लिए भाजपा के सात पार्षद विधानसभा उप चुनाव से पहले (मई 2024) नो-कॉन्फिडेंस मोशन डीसी हमीरपुर को दे चुके थे। मगर हमीरपुर में उप चुनाव की वजह से अध्यक्ष को हटाने की मुहिम ठंडे बस्ते में चली गई। इस बीच अध्यक्ष को हटाने की मांग करने वाले पार्षद हाईकोर्ट भी पहुंचे। कोर्ट ने जल्द नो कॉन्फिडेंस मोशन पर हस्तक्षेप करते हुए चुनाव को कहा।

सीएम सुखविंदर सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर का नगर परिषद कार्यालय

सीएम सुखविंदर सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर का नगर परिषद कार्यालय

इसे देखते हुए आज अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मीटिंग बुलाई गई। इस मामले में आज हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है। इस बीच मनोज मिन्हास भी हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। एक तरफ प्रशासन ने अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मीटिंग बुला दी है। दूसरी ओर कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि 11 पार्षदों वाली हमीरपुर नगर परिषद में साढ़े तीन साल पहले 9 पार्षद बीजेपी के जीत कर आए थे, जबकि कांग्रेस के 2 ही पार्षद चुनाव जीते। तब बीजेपी ने मनोज मिन्हास को अध्यक्ष चुन दिया। उप चुनाव से कुछ समय पहले मनोज मिन्हास और वार्ड नंबर-2 के पार्षद राज कुमार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस बीच उप चुनाव के कारण नए अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया लटक गई।

अब हाईकोर्ट के फैसले और प्रशासन द्वारा आज बुलाई गई मीटिंग पर अध्यक्ष का चुनाव निर्भर करेगा।

तकनीकी कारणों से बैठक 4:00 बजे: EO

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (EO) अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक 4:00 बजे होगी और सभी पार्षदों को सूचित कर दिया गया है।

विधायक आशीष का भी पड़ेगा वोट

11 सदस्यों वाले इस हाउस में वोटिंग की नौबत आई तो स्थानीय विधायक आशीष शर्मा का भी पड़ेगा। वे भी इस बैठक में शिरकत करेंगे, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने नए नियमों में इसका प्रावधान किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *