Niwari: Fair special train for Jhansi-Chitrakoot | निवाड़ी: झांसी-चित्रकूट के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन: सोमवती अमावस्या मेले जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा – Niwari News


सोमवती अमावस्या मेले के लिए झांसी से चित्रकूट धाम में विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए की गई है। रेलवे ने झांसी मंडल से विशेष ट्रेन के संचालन का कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार 29 दिसंबर से 1 जन

.

मेला स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर को झांसी रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे चलेगी और सुबह 10ः25 बजे पर ओरछा पहुंचेगी। इसके बाद 10ः36 बजे पर बरुआसागर और 10ः47 बजे निवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में मेला स्पेशल ट्रेन चित्रकूट धाम कर्वी से शाम 7ः25 पर चलेगी जो रात 11ः47 बजे निवाड़ी पहुंचेगी। जहां से यह ट्रेन बरुआसागर, ओरछा होते हुए रात 1ः00 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

एक और मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा जो झांसी रेलवे स्टेशन से रात 8ः10 पर चलेगी और झांसी से चलकर रात 8ः25 बजे पर ओरछा पहुंचेगी और 8ः45 बजे पर यह ट्रेन निवाड़ी होते हुए टेहरका रात 9ः03 बजे पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 3ः05 पर चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी। चित्रकूट से यह ट्रेन सुबह 4ः40 बजे चलेगी जो सुबह 10:19 बजे निवाड़ी पहुंचेगी और यहां से बरुआसागर ओरछा होते हुए सुबह 11ः10 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *