दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में शुक्रवार को नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई हो गई। दोनों को इसके लिए जुर्माना भरना पड़ा है। राठी को मैच का 80% और नीतीश पर 50% फाइन लगा है। लीग का एलिमिनेटर मैच साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के बीच खेला जा रहा था। नीतीश के शतक की बदौलत वेस्ट दिल्ली ने मैच अपने नाम किया।
पूरा मामला जानिए वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा तेज बल्लेबाजी कर रहे थे। बॉलिंग के दौरान दिग्वेश राठी रन-अप पर आए, लेकिन गेंद फेंकी ही नहीं, राणा ने मॉक-स्वीप (नकली शॉट) खेला। राठी मुस्कुराते हुए पीछे चले गए। जैसा कि उम्मीद थी, जब राठी फिर दोबारा बॉलिंग करने आए तो इस बहार राणा पीछे हट गए। उसी समय, दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, लेकिन कमेंटेटर्स इस मस्ती को एन्जॉय करते दिखे।
राणा ने रिवर्स स्वीप पर सिक्स लगाया राठी ने बहस के बाद बॉल फेंकी। यहां राणा ने उन्हें रिवर्स-स्वीप मारकर डीप प्वाइंट के ऊपर छक्का जड़ दिया। राणा पिच पर आगे बढ़े, बल्ले को चूमते हुए जश्न मनाया। इसके बाद राठी ने राणा को कुछ कहा, जिसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए। अंपायर गायत्री वेणुगोपालन और फील्डर्स दोनों के बीच आ गए।
दिग्वेश समेत 5 खिलाड़ियों पर एक्शन आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दिग्वेश ने खेल की भावना के खिलाफ आचरण किया। जिसे अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल-2 का अपराध माना गया. उधर नीतीश राणा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है. नीतीश ने आक्रामक व्यवहार किया, जिसे अनुच्छेद 2.6 के तहत लेवल-1 का अपराध माना गया।
कृष यादव पर विपक्षी टीम को बल्ला दिखाने की वजह से पूरी मैच फीस का जुर्माना झेलना पड़ेगा। सुमित माथुर पर मैच फीस का 50% जुर्माना और अमन भारती पर मैच फीस का 30% जुर्माना।
राणा ने शतक लगाया मैच में वेस्ट दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा के शतक के दम पर वेस्ट दिल्ली की टीम एलिमिनेटर मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। साउथ दिल्ली ने 201 रन बोर्ड पर लगाए थे जिसे वेस्ट दिल्ली ने 17.1 ओवर में ही चेज कर लिया। राणा ने 55 गेंदों पर 8 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 134 रनों की नाबाद पारी खेली।
राठी ने IPL 2025 में लिए 14 विकेट 25 साल के राठी ने इस सीजन LSG के लिए 13 मैचों में 14 विकेट लिए और टीम के सबसे सफल गेंदबाज बने। उन्होंने 8.25 की इकोनॉमी से बॉलिंग की।
नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए एक मैच का बैन और जुर्माना भी लगा हालांकि राठी अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर विवादों में भी रहे, जिस वजह से उन्हें जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा। दरअसल IPL 2025 के सीजन में दिग्वेश राठी ने डेब्यू किया। उन्होंने इस सीजन में 3 बार नोटबुक सेलिब्रेशन किया।

एक अप्रैल को पंजाब के बैटर प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद उनके पास जाकर नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए दिग्वेश राठी।