Nishikant said- Incidents like Bangladesh are happening in Santhal | निशिकांत बोले-बांग्लादेश जैसी घटनाएं संथाल में हो रही: कहा- किसी भी कीमत पर यहां एनआरसी लागू होगा, देवघर से चलेगी बंदे भारत – Deoghar News

गोड्‌डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- जिन लोगों ने प्रधानमंत्री के नारे एक हैं तो सेफ हैं के खिलाफ काम किया है, उनके लिए राजनीति मुश्किल होगी।

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह की घटनाएं बांग्लादेश में हो रही है, वैसी ही घटनाएं संताल परगना में हो रही है। हमने कहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा चुनाव का विषय नहीं है। चुनाव की हार-जीत से इसको फर्क नहीं पड़ेगा। भाजपा इसके लि

.

उन्होंने कहा- भाजपा और संघ परिवार ये लोग मिलकर आंदोलन करते रहेंगे और हम सड़क से लेकर संसद तक अपनी बातें पहुंचाते रहेंगे। किसी भी कीमत पर यहां एनआरसी लागू करवाएंगे और उसकी तहकीकात 1932 के खतियान से करवाएंगे।

सांसद ने कहा- चुनाव परिणाम के बाद कई स्थानों पर कुछ घटनाएं हुई है। उन सभी इलाकों का भ्रमण किया। इन सारी घटनाओं से जनता परेशान हैं। जनता इस चुनाव परिणाम को पचा नहीं पा रही है। जिन लोगों ने प्रधानमंत्री के नारे एक हैं तो सेफ हैं के खिलाफ काम किया है, उनके लिए राजनीति मुश्किल होगी।

सांसद ने कहा- नए साल में लोकसभा क्षेत्र के वासियों की रेलवे की ओर से कई सौगत मिलने वाली है।

सांसद ने कहा- नए साल में लोकसभा क्षेत्र के वासियों की रेलवे की ओर से कई सौगत मिलने वाली है।

बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन का 17 करोड़ की लागत से विस्तार

वहीं, सांसद ने कहा- बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 17 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग को स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। क्योंकि बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का विस्तार हो रहा है। रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर अंडरपास बनना है। अंडरपास का काम किसी भी दिन चालू हो जाएगा। बैद्यनाथ धाम स्टेशन के लिए आने वाले समय में बंदे भारत ट्रेन चलने वाली है। इसलिए बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन का 17 करोड़ की लागत से विस्तार होने वाला है।

उन्होंने कहा कि नए साल में लोकसभा क्षेत्र के वासियों की रेलवे की ओर से कई सौगत मिलने वाली है। गोड्‌डा में सात नए रेलवे हॉल्ट बनेंगे। भारत सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसमें गोड्डा का सूर्याडीह और डांड़े के पास सलैया हॉल्ट भी शामिल है। यहां के स्थानीय लोग लंबे समय से दोनों हॉल्ट की मांग कर रहे थे।

जसीडीह रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम होगा

निशिकांत दुबे ने कहा कि जसीडीह रेलवे स्टेशन का डीपीआर फाइनल स्टेज पर है। हाईकोर्ट के जजमेंट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। क्योंकि एक एकड़ का दाम झारखंड सरकार हम लोगों से 57 करोड़ रुपए मांग रही है। जसीडीह रेलवे स्टेशन में सेकेंड इंट्री खुलनी है और रिडेवलपमेंट का काम होना है। कोर्ट का फैसला आ जाएगा तो तकरीबन 600 करोड़ की लागत से जसीडीह रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम होगा।

देवघर को चौथा रेलवे स्टेशन महेशमारा के रूप में मिला है। आरओबी के नीचे महेशमारा रेलवे स्टेशन बनेगा। इसका टेंडर हो चुका है और काम किसी भी दिन चालू हो सकता है। सरैयाहाट के लोगों की मांग थी कि सर्वाधाम में रेलवे स्टेशन बने। फरवरी तक में सर्वाधाम रेलवे स्टेशन का काम भी चालू होगा। दुमका सेक्सन में हंसडीहा के पास बढ़ैत में हॉल्ट का काम जल्द चालू होगा। इसका भी टेंडर हो चुका है। पौड़ेयाहाट से गोड्डा की ओर जाने पर भटौंडा में भी हॉल्ट बन रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *