Nirmala Sitharaman Viral Video; Stock Broker Tax Burden Debate | Business News | स्टॉक-ब्रोकर ने वित्त मंत्री से कहा- सरकार मेरी ‘स्लीपिंग पार्टनर’: मेरा इन्वेस्टमेंट, मेरा रिस्क और टैक्स से पूरा प्रॉफिट ले जा रही सरकार

  • Hindi News
  • Business
  • Nirmala Sitharaman Viral Video; Stock Broker Tax Burden Debate | Business News

मुंबई14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में एक स्टॉक ब्रोकर ने वित्त मंत्री से शेयर बाजार के ट्रांजैक्शन और घर खरीदने पर सरकार द्वारा लगाए जाने वाले अलग-अलग तरह के टैक्स को लेकर सवाल पूछा।

स्टॉक ब्रोकर के इस सवाल पर गंभीर जवाब देने की बजाय वित्त मंत्री ने इसे मजाकिया अंदाज में टाल दिया। इस वजह से वित्त मंत्री की अब आलोचना हो रही है। यह वीडियो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के एक इवेंट का बताया जा रहा है।

स्टॉक ब्रोकर से ज्यादा पैसा कमा रही सरकार
वीडियो में एक स्टॉक ब्रोकर वित्त मंत्री से कहता है, ‘एक ब्रोकर के तौर पर जब हम किसी रिटेल इन्वेस्टर के लिए कोई ट्रेड लेते हैं, तो सरकार उस पर GST, IGST, स्टांप ड्यूटी, STT और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाती है। इस हिसाब से देखा जाए तो सरकार एक स्टॉक ब्रोकर से ज्यादा पैसा कमा रही है।

सरकार मेरी स्लीपिंग पार्टनर और मैं वर्किंग पार्टनर
मैं सब कुछ इन्वेस्ट कर रहा हूं, मैं सारी रिस्क ले रहा हूं, और भारत सरकार मेरा पूरा प्रॉफिट ले जा रही है। सरकार मेरी स्लीपिंग पार्टनर बन गई है और मैं अपने फाइनेंस के साथ वर्किंग पार्टनर हूं। मेरा रिस्क, मेरा स्टाफ और मेरा सबकुछ। तो इस पर आपका क्या सोचना है।’

इसके अलावा वीडियो में स्टॉक ब्रोकर ने वित्त मंत्री से एक दूसरा सवाल भी पूछा। स्टॉक ब्रोकर ने कहा, ‘सरकार ने अब घर खरीदने के लिए कैश की सुविधा बंद कर दी है।

घर खरीदता हूं, तो फिर स्टांप ड्यूटी और GST देना पड़ता है
अब बॉम्बे में अगर कोई भी घर खरीदना चाहता है तो वो उसके लिए एक नाइटमेयर बन गया है। क्योंकि जैसे मैं टैक्स पे कर रहा हूं और मेरे पास व्हाइट मनी है, तो अब हमें हर चीज का पेमेंट चेक से करना पड़ रहा है। क्योंकि मिस्टर लोढ़ा कैश एक्सेप्ट नहीं करते हैं।

एक छोटे आदमी को घर खरीदने के लिए कैसे असिस्ट करेंगी?
मेरा जो बैंक बैलेंस है, वो भारत सरकार को सभी टैक्स देने के बाद का है। फिर मैं जब मुंबई में घर खरीदता हूं, तो मुझे स्टांप ड्यूटी और GST यानी 11% टैक्स फिर देना पड़ता है। तो आप एक छोटे आदमी को जिसके पास लिमिटेड रिसोर्सेज हैं, उसे घर खरीदने के लिए कैसे असिस्ट करेंगी?

एक ब्रोकर इतने सारे टैक्स देने के बाद कैसे फंक्शन करेगा?
वीडियो में स्टॉक ब्रोकर आगे कहता है, ‘इसके अलावा एक ब्रोकर इतने सारे टैक्स देने के बाद कैसे फंक्शन करेगा? जहां भारत सरकार मेरी स्लीपिंग पार्टनर है और मैं बिना इनकम के वर्किंग पार्टनर हूं।’

स्लीपिंग पार्टनर यहां बैठकर जवाब नहीं दे सकता: वित्त मंत्री
स्टॉक ब्रोकर के इन सवालों पर पहले तो वित्त मंत्री ने कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। फिर उन्होंने हस्ते हुए कहा, ‘एक स्लीपिंग पार्टनर यहां बैठकर जवाब नहीं दे सकता है।’ वित्त मंत्री के इस मजाकिया जवाब की अब सोशल मीडिया पर अलोचना हो रही है।

वित्त मंत्री ने रिटेल निवेशकों को F&O से जुड़े जोखिमों के बारे में आगाह किया
इवेंट के दौरान सीतारमण ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से कड़े अनुपालन और मजबूत नियामक मानकों के माध्यम से निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए SEBI के साथ मिलकर सहयोग करने का आग्रह किया है।

इसके अलावा इस इवेंट में वित्त मंत्री ने रिटेल निवेशकों को डेरिवेटिव बाजार से जुड़े जोखिमों के बारे में आगाह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जोखिम से भरे फ्यूचर और ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में ‘अनचेक्ड एक्सप्लोजन’ संभावित रूप से हाउसहोल्ड फाइनेंस में समस्याएं पैदा कर सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *