Nirav Modi Extradition Case; India Agency Torure | London Court | नीरव मोदी बोला- भारतीय जांच एजेंसियां टॉर्चर करेंगी: प्रत्यर्पण केस को फिर से ओपन करने के लिए लंदन की कोर्ट में याचिका लगाई

नई दिल्ली47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
54 साल के नीरव मोदी को 19 मार्च 2019 को प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। - Dainik Bhaskar

54 साल के नीरव मोदी को 19 मार्च 2019 को प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया था।

पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी का आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने कहा है कि अगर उसे भारत भेजा गया तो जांच एजेंसियां पूछताछ के दौरान टॉर्चर करेंगी। इसको लेकर उसने लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में प्रत्यर्पण केस पर फिर से सुनवाई की मांग की है, जो 23 नवंबर को हो सकती है।

हालांकि, मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। अभी उससे पूछताछ की जरूरत नहीं है। हमारी जांच लगभग पूरी हो चुकी है। उसे सिर्फ मुकदमे का सामना करना है। अगर UK की अदालत पूछेगी तो हम फिर से भरोसा दे सकते हैं कि भारत लाने पर उससे कोई पूछताछ नहीं होगी। हम पहले भी ऐसा भरोसा दे चुके हैं।’

नीरव पर PNB से ₹6,498 करोड़ हड़पने का आरोप

नीरव पर पंजाब नेशनल बैंक से फर्जी तरीके से 6,498 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम हड़पने का आरोप है। नीरव ने सैकड़ों लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का दुरुपयोग भी किया है। सभी जांच एजेंसियां इस बात पर एकमत हैं कि उससे पूछताछ की जरूरत नहीं है। नीरव को मार्च 2019 में गिरफ्तार किया गया था। अभी वह UK जेल में बंद है और उसे भारत लाने की कार्यवाही अभी पेंडिंग है।

भारत ने कहा- नया आरोप नहीं लगेगा

भारत ने UK को बताया है कि नीरव को मुंबई के आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा, जहां हिंसा, भीड़भाड़ या दुर्व्यवहार का कोई खतरा नहीं है और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध है। एजेंसियों ने UK को भरोसा दिया है कि नीरव पर कोई नया आरोप नहीं लगाया जाएगा।

6 साल से लंदन की जेल में बंद है नीरव

54 साल के नीरव मोदी को 19 मार्च 2019 को प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। तत्कालीन UK गृह सचिव प्रीति पटेल ने अप्रैल 2021 में उसके प्रत्यर्पण का आदेश दिया था। वह करीब छह साल से लंदन की जेल में है।

नीरव के खिलाफ तीन आपराधिक कार्रवाइयां चल रही

पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी के मामले में CBI जांच कर रही है। ED का उस धोखाधड़ी की कमाई से मनी लॉन्ड्रिंग का केस देख रही है और CBI केस में सबूतों और गवाहों के साथ छेड़छाड़ का तीसरा केस चला रही है। नीरव ने सुप्रीम कोर्ट तक अपने सारे कानूनी रास्ते आजमा लिए हैं और कई बार जमानत की अर्जी भी लगा चुका है। लेकिन भागने के जोखिम के चलते सभी खारिज हो गईं।

————————–

ये खबरें भी पढ़ें…

1. PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार: भारत की प्रत्यर्पण अपील के बाद एक्शन; सेहत का हवाला देकर बेल मांग सकता है चोकसी

2. चोकसी को भारत लाने की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू: बेल्जियम कोर्ट में CBI-विदेश मंत्रालय सबूत पेश करेंगे, नहीं दे पाए तो रिहाई भी संभव

3. नीरव मोदी का भाई अमेरिका में अरेस्ट: निहाल पर PNB घोटाले के सबूत मिटाने का आरोप, ED-CBI ने प्रत्यर्पण की अपील की थी

4. लंदन में भगोड़े नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज: CBI ने आरोपी की दलीलों का विरोध किया; PNB से ₹14500 करोड़ के फ्रॉड का आरोप है

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *