वाराणसी में मंगलवार की रात नए साल के जश्न में युवतियां झूमती नजर आईं। यह धूम रातभर चली।
काशी नए साल के जश्न और स्वागत में झूम रही है। शहर के होटल से मॉल, क्लब से लेकर पब, घाट से लेकर हॉल तक नए साल का उल्लास नजर आ रहा है। जाने वाले साल की विदाई और नए साल के इस्तकबाल में युवाओं की टोली झूमती रही।
.
मंगलवार शाम शुरू पार्टी बुधवार भोर तक चली। कई जगह रात दो बजे डीजे बंद हो गया तो कहीं पर सुबह चार बजे तक डांस फ्लोर रोशन रहा। युवाओं ने अपने मनपसंद थीम पर नए साल का आगाज किया और एक दूसरे को बधाई दी।
बनारस, पीएनयू क्लब और छोटे-बड़े होटलों, अपार्टमेंट की सोसाइटी, पॉश कॉलोनियों में डांसरों ने समां बांध दिया। सितारा होटलों में रसियन डांसर ने बेलीडांस से मन मोह लिया। वहीं गंगा घाट किनारे, सारनाथ, एयरपोर्ट रोड के होटलों की बुकिंग फुल रही। विनायक प्लाजा, महमूरगंज और सिगरा क्षेत्र के क्लब छावनी क्षेत्र और गंगा किनारे के होटलों में बड़ी संख्या में लोग जुटे। ब्लैक एंड व्हाइट, हॉलीवुड ग्लैमर, विंटर वंडरलैंड, बॉलीवुड नाइट, ग्लिट्ज एंड ग्लैम जैसी थीम पर उल्लास रहा।
हम आपको तस्वीरों में दिखाते हैं काशी में नए साल का जश्न…
वाराणसी के होटल और लॉन में नए साल का धमाकेदार स्वागत किया गया।
डांसरों ने बेहतरीन गानों पर अपनी टीम के साथ लोगों का मन मोह लिया।
PNU क्लब में डांस करती नृतिका
वाराणसी में डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर डांस किया। युवतियां और महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं।
काला कौआ काट खाएगा… गाने पर लोग स्टेज पर चढ़कर डांस करते नजर आए।
इश्क तेरा तड़पावे की धुन बजी तो कदम थिरकते नजर आए।
शहर का पीएनयू क्लब रंगारंग अलविदा-2024 के लिए सजाया गया था।
नए साल की पार्टी में महिलाओं ने अपने अलग-अलग ग्रुप में डांस किया।
टेबल पर मौजूद महिलाएं व्यंजनों का लुत्फ उठाती नजर आईं।