night guard was murdered to spread terror | दहशत फैलाने के लिए की थी नाइट गार्ड की हत्या: 5 अपराधी गिरफ्तार, सिर और दोनों पैर काट डाला था – latehar News


एसपी कुमार गौरव ने बताया कि यह सभी अपराधियों ने पुल निर्माण में लेवी और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया था।

लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के उलगड़ा के पास औरंगा नदी में बन रहे पुल निर्माण में नाइट गार्ड बाल गोविंद साहू की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 26 दिसंबर की रात अपराधियों ने बाल गोविंद सा

.

गिरफ्तार अपराधी मुनेश्वर सिंह उर्फ अंकित (भूसुर), रमेश सिंह उर्फ गुल्टन (केंदवाही, भूसूर), छोटेलाल उरांव, रामचंद्र उरांव, सनोज उरांव (तीनों पिपरागढ़ा, लातेहार) का रहने वाला है।

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि यह सभी अपराधियों ने पुल निर्माण में लेवी और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किया गया कुल्हाड़ी, तीन भरठुआ बंदूक व दो मोबाइल बरामद किया गया है।

एसआईटी ने पांचों अपराधियों को पकड़ा एसपी ने बताया नाइट गार्ड बाल गोविंद सिंह के पुत्र प्रदीप साहू द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। इसके बाद लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाकर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा से जुड़े नहीं है आरोपी एसपी ने बताया कि यह सभी अपराधी प्रदीप गंझू के साथ क्षेत्र में दहशत फैलाने और लेवी वसूलने को लेकर झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा के द्वारा परचा फेंक कर घटना के जिम्मेदारी ली थी, लेकिन ये सभी इस संगठन से जुड़े हुए नहीं है। इस उग्रवादी संगठन का क्षेत्र में जनाधार खत्म होने के कारण सिर्फ इसका नाम दहशत फैलाने के लिए प्रयोग किया गया है। यह सभी संगठित अपराधी है, जिन्होंने लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *