Niece Ishita was seen smiling at Piyush Pandey’s funeral. ila arun’s daughter now clarigy | पीयूष पांडे के फ्यूनरल में हंसती दिखीं भांजी इशिता: आलोचना होने पर इला अरुण की बेटी की सफाई, कहा- शोक का दिखावा नहीं कर सकते

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एड गुरु पीयूष पांडे का 23 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, इला अरुण, मनोज पहवा समेत कई कलाकार शामिल हुए। पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार से उनकी बहन इला अरुण की बेटी इशिता अरुण का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो मुस्कुराती हुई नजर आईं। वीडियो खूब वायरल हुआ और इशिता की जमकर आलोचना होने लगी। अब इशिता ने विवाद बढ़ने पर सफाई दी है।

इशिता अरुण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में मामा पीयूष के फ्यूनरल में हंसने पर सफाई देते हुए लिखा, “शोक कोई एक तय तरीका नहीं होता। और जब आप ऐसे इंसान को अलविदा कह रहे हों जो सबसे जोर से हंसता था, तो उसे हंसी के जरिए याद करना अपमानित करना नहीं है। यह उसका सिलसिला है, एक आदत है, एक एहसास है कि वह असल में कौन थे।”

आगे इशिता ने उस पेज का वीडियो शेयर किया, जिसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर उन्हें ट्रोल किया गया। आगे उस पेज को लताड़ लगाते हुए इशिता ने लिखा है, “जो आपने देखा, वो हम उनकी कही हुई बात पर हंस रहे थे, ऐसी बात जो सिर्फ वही कह सकते थे। अगर आप उन्हें जरा भी जानते होते, तो यह समझाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।”

आगे उन्होंने लिखा, “हम शोक का दिखावा नहीं करते। हम अजनबियों को सहज महसूस कराने के लिए अपनी यादों को दबाते नहीं हैं। हम उन्हें सच्चाई से याद करते हैं, हंसी, हिम्मत और खुद जिंदगी के रूप में। अगली बार कमेंट करने से पहले कहानी को जान लीजिए।”

बताते चलें कि पीयूष पांडे, पॉपुलर सिंगर इला अरुण के भाई थे। इला अरुण ने उनके निधन के बाद दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, पीयूष पांडे की कला में हमारे माता-पिता और परिवार के सांस्कृतिक मूल्यों की छाप थी। चाहे एशियन पेंट्स का प्रसिद्ध विज्ञापन हो या उनकी कोई अन्य रचना, वह हमेशा संस्कृति से जुड़े रहने की बात करते थे।

‘हर घर कुछ कहता है’ लाइन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीयूष पांडे हमेशा मानते थे कि घर दीवारों से नहीं, बल्कि व्यक्तियों से बनते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *