Nicholas Kirton | T20 World Cup 2024 CAN VS IRE match report analysis; Paul Stirling | Mark Adair | Harry Tector | कनाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मैच जीता: ​​​​​​​निकोलस-मोव्वा ने स्कोर 137 रन तक पहुंचाया; हेइलिगर ने आयरलैंड को 125 पर रोका

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Nicholas Kirton | T20 World Cup 2024 CAN VS IRE Match Report Analysis; Paul Stirling | Mark Adair | Harry Tector

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
निकोलस किरटन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 49 रन की अहम पारी खेली।  - Dainik Bhaskar

निकोलस किरटन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 49 रन की अहम पारी खेली। 

कनाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल कर ली है। टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही इस टीम ने आयरलैंड को 12 रन से हराया। लगातार दूसरे मुकाबले में टेस्ट प्लेइंग नेशन को कम रैंकिंग वाली टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक दिन पहले पाकिस्तान की टीम उलटफेर का शिकार हुई थी।

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 7 विकेट 125 रन ही बना सकी। निकोलस किरटन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 49 रन की अहम पारी खेली। साथ ही श्रेयस मोव्वा के साथ 75 रन की अहम पारी खेली।

रोचक फैक्ट

  • नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार 100 रन से ज्यादा का स्कोर बना।
  • कनाडा टी-20 वर्ल्ड कप मैच जीतने वाली दुनिया की 22वीं टीम बनी है।
  • कनाडा टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को हराने वाली 11वीं टीम बनी है। बांग्लादेश को भी इस टूर्नामेंट में 11 टीमें हरा चुकी हैं।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस : निकोलस-श्रेयस की फिफ्टी पार्टनरशिप, हेइलिगर को 2 विकेट
पहले बैटिंग कर रही कनाडा की ओर से निकोलस किरटन ने 49 और श्रेयस मोव्वा ने 37 रन बनाए। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई। क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने 2-2 विकेट लिए। मार्क अडायर, गैरेथ डेलेनी और कर्टिस कैम्फर को एक-एक विकेट मिला।

रन चेज में आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने नाबाद 34 और जॉर्ज डोकरेल ने नाबाद 30 रन बनाए। दोनों ने 62 रन की साझेदारी की। दिलोन हेइलिगर 2 विकेट लिए। जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी और साद बिन जफर को एक-एक विकेट मिला।

CAN के मैच विनर्स

IRE के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

आयरलैंड की हार के कारण

  • मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना सके आयरलैंड के गेंदबाजों की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने 53 रन पर कनाडा के 4 विकेट हासिल कर लिए थे। यहां से आयरिश गेंदबाज मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना सके। ऐसे में निकोलस और श्रेयस की जोड़ी 75 रन की साझेदारी करके अपने टीम को 137 रन तक पहुंचाने में कामयाब हो गई।
  • धीमी शुरुआत, पावरप्ले में सिर्फ 2 चौके लगे 138 रन का टारगेट चेज कर रही आयरिश टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। टीम पावरप्ले एक विकेट खोकर महज 31 रन ही बना सकी। इन 6 ओवर्स में महज दो चौके लगे। जबकि आयरिश टीम ने 5 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया था।
  • टॉप-5 बैटर्स फेल रहे, कुल 47 रन बनाए रन चेज में आयरिश टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा। टीम के टॉप-5 बैटर्स महज 47 रन ही बना सके। टीम ने मिडिल ओवर्स में स्लो-बैटिंग की।
  • डोकरेल-अडायर डेथ ओवर्स में बड़े शॉर्ट नहीं खेल सके डोकरेल और अडायर की जोड़ी ने फिफ्टी पार्टनरशिप करके टीम को गेम में ला दिया था, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज आखिरी ओवर्स में बड़े शॉर्ट खेलने में नाकाम रहे। दोनों ने मिलकर 7 बाउंड्री जमाई, इनमें दो छक्के ही लगे।

यहां से मैच रिपोर्ट…

कनाडा की पावरप्ले में खराब शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 37/2
पहले बल्लेबाजी कर रही कनाडा ने खराब शुरुआत की है। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 37 रन बनाने में ओपनर्स के विकेट गंवा लिए। नवनीत धालीवाल 6 और आरोन जॉनसन 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्क अडायर और क्रेग यंग को एक-एक विकेट मिला।

निकोलस-श्रेयस की साझेदारी ने 100 पार पहुंचाया
53 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद निकोलस किरटन और श्रेयस मोव्वा ने फिफ्टी पार्टनरशिप करके कनाडा का स्कोर 100 पार कराया। 16 ओवर के बाद टीम ने 110/4 रहा। टीम ने बीच के 10 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 73 रन बना डाले।

रन चेज में आयरलैंड की मिलीजुली शुरुआत
आयरलैंड ने रन चेज में मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 31 रन बनाने में कप्तान पॉल स्टर्लिंग का विकेट गंवाया। स्टार्लिंग 9 रन बनाकर आउट हुए। जेरेमी गॉर्डन ने कनाडा की टीम को पहली सफलता दिलाई।

मिडिल ओवर्स में बिखरी आयरिश पारी, 57 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए
पावरप्ले के बाद आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई। टीम ने बीच के 10 ओवर में 57 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सका। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 88/6 रहा।

डोकरेल-अडायर की फिफ्टी पार्टनरशिप, दोनों नाबाद लौटे
59 रन पर छठा विकेट गंवाने के बाद जॉर्ज डोकरेल और मार्क अडायर ने 7वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप करके टीम को 100 पार पहुंचाया। दोनों ने 62 रन जोड़े, लेकिन टीम को 125 रन तक ही पहुंचा सके।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलेनी, जॉर्ज डोकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग।

कनाडा : साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, जुनैद सिद्दीकी, दिलोन हेइलिगर, कलीम सना और जेरेमी गॉर्डन।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *