NIA’s raid lasted for six hours in Ranchi-Hazaribagh | रांची-हजारीबाग में एनआईए की छह घंटे चली रेड: अमन साहू के गांव मतवे पहुंची टीम, रिश्तेदारों से भी पूछताछ, इंटरनेशनल गैंगस्टर से जुड़े हैं तार – Ranchi News

गैंगस्टर अमन साहू के ठिकानों पर छह घंटे चली एनआईए की रेड

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के ठिकानों और उसके कुछ रिश्तेदारों के यहां आज एनआईए की टीम ने छापा मारा। यह छापेमारी लगभग छह घंटे चली है। एनआईए के रांची विंग ने रांची के बुढमू स्थित अमन साहू के पैतृक गांव मतवे भी पहुंची। इसके अलावा ठाकुरगांव-बुकर

.

छापेमारी के दौरान मौजूद लोकल पुलिस और एनआईए की टीम

छापेमारी के दौरान मौजूद लोकल पुलिस और एनआईए की टीम

टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी
सूत्र बता रहे हैं कि एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग मामले को लेकर रेड मारा है। जिन जगहों पर टीम ने रेड मारा वहां उपलब्ध डिजिटल डिवाइस, कागजात आदि की जांच की है। कई रिश्तेदारों से पूछताछ भी की गई है। जानकारी के मुताबिक छह घंटे की छापेमारी के बाद टीम ने बुढमू स्थित आवास से एक फॉर्चूनर, सीसीटीवी का सेटअप, कुछ कागजात और बैंक के कागजात को जब्त किया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

जेल में रहने के दौरान लॉरेंस विश्नोई के संपर्क में आया अमन

जेल में रहने के दौरान लॉरेंस विश्नोई के संपर्क में आया अमन

लॉरेंस विश्नोई गैंग से भी है संपर्क
अमन साहू का संपर्क इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से भी है। एनआईए ने इस बात का खुलासा किया है। विभिन्न मामलों की जांच कर रही एनआईए ने पाया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अमन साहू के साथ संपर्क है। वह यहां अमन के साथ मिलकर गैंग चला रहा है। अमन साहू और लॉरेंस विश्नोई दोनों ही इस समय जेल में बंद हैं, लेकिन से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में कैसे, इस बात की जांच अभी एनआईए कर रही है।
लेवी और रंगदारी के लिए कुख्यात है अमन
अमन साहू लेवी और रंगदारी वसूली के लिए कुख्यात है। उसके गिरोह के कई सदस्य कोयला कारोबारियों, बिल्डरों, ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों से रंगदारी वसूल रहा है। अमन खुद भी खुलासा कर चुका है कि उसका लॉरेंस बिश्नोई से संबंध है।
सोशल मीडिया पर अक्सर बातें होती हैं। उसका संबंध लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के साथ भी है। अब एनआईए यह जांच कर रही है कि क्या अमन साहू गिरोह बिश्नोई गिरोह को हथियार के साथ शूटर भी उपलब्ध करा रहा है।

अमन की गिरोह में 144 गुर्गे, इनमें 99 जेल से बाहर
6 महीने पहले CID ने ATS को जो रिपोर्ट सौंपी थी उसके अनुसार अमन साहू के गिरोह में 144 गुर्गे हैं। इनमें 99 जेल से बाहर हैं। इस गैंग के पास 5 एके-47 सहित 250 से ज्यादा हथियार हैं। जेल जाने के बाद अमन साहू की गैंग को अमन के गाइडेंस पर मयंक सिंह चला रहा है। अमन पर अलग-अलग थानों में 124 से ज्यादा केस दर्ज हैं। मयंक मूल रूप से यूपी के देवरिया का रहने वाला है। अमन साव गिरोह के पास 250 से अधिक हथियार हैं। जिसमें 9 कार्बाइन, 70 देसी कट्टा और 166 पिस्टल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *