Nia Sharma is not affected by social media trolling | निया शर्मा को सोशल मीडिया ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क: स्क्रीन पर चुड़ैल का किरदार निभाने पर बोलीं- इंडिया में ‘बेवकूफी’ खूब बिकती है

16 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस निया शर्मा सीरियल ‘सुहागन चुड़ैल’ में चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले वह सीरियल ‘नागिन 4’ में नागिन का किरदार निभाकर भी ट्रोल हुई थीं। निया की मानें, तो यह शो भी अगर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होता है, तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

हाल ही दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में निया ने बताया है कि शुरुआत में उन्होंने यह शो करने से इनकार कर दिया था। लेकिन कई मीटिंग्स के बाद, मेकर्स उन्हें मनाने में कामयाब हुए। बातचीत के दौरान, एक्ट्रेस ने शादी पर अपने विचार भी शेयर किए हैं। पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश:

साल 1990 में दिल्ली में जन्मीं निया का असली नाम नेहा है।

साल 1990 में दिल्ली में जन्मीं निया का असली नाम नेहा है।

आज के जमाने में ‘सुहागन चुड़ैल’ जैसा शो का टाइटल कौन रखता है?

यकीन मानिए, यह नाम सुनते ही मैंने मेकर्स को मना कर दिया था। मैं भी यही सोचने लगी कि आज के जमाने में ऐसा टाइटल कौन रखता है? इसकी कहानी भी 200 साल पुरानी चुड़ैल की है। मेकर्स से मेरा सवाल था कि क्या मैं इतनी भयानक दिखती हूं? मैं यह जानना चाहती थी कि उन्होंने मुझे क्यों एप्रोच किया?

लेकिन फिर टीम ने मुझसे 7 बार मीटिंग की। इस दौरान, उन्होंने मुझे आश्वासन दिलाया कि यह शो मेरे लिए परफेक्ट है। टीम एक स्मार्ट और आकर्षक एक्ट्रेस की तलाश में थी, जो यह किरदार बखूबी निभाए। यह शो एक फेंटेसी-लव ट्रायंगल लव स्टोरी है। मुझे इसकी कहानी रोमांचक लगी और इसीलिए मैंने हामी भर दी।

एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की थी।

एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की थी।

इस तरह का कंटेंट सोशल मीडिया पर मजाक बन जाता है, इसका जवाब कैसे देंगी?

सोशल मीडिया पर लोग मजेदार मीम्स बनाते और शेयर करते हैं। हम लोग काफी मैच्योर हैं। हम इस बात से वाकिफ हैं कि किस तरह का कंटेंट सोशल मीडिया पर बिकता है। इंडिया में ‘बेवकूफी’ खूब बिकती है। बतौर शो मेकर, अगर उन्होंने अपनी चुड़ैल के पैर उल्टे बताए या कुछ फनी बात कही, तो जाहिर है लोग तो ट्रोल करेंगे। मैं इसका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।

अगर मीम्स बनते हैं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मेरा मानना है कि जितने ज्यादा मीम्स बनेंगे, उतनी ज्यादा हमारे शो की पॉपुलैरिटी बढ़ेंगी। मैं जानबूझकर हंसी का पात्र नहीं बनूंगी, लेकिन हां, मेरा इस पर कोई कंट्रोल नहीं है।

निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में 'काली- एक अग्निपरीक्षा' टीवी शो से की थी।

निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’ टीवी शो से की थी।

आपके करियर का सबसे चैलेंजिंग दौर कौन सा था?

पिछले 3 साल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहे हैं। मैंने अपने 11 साल टीवी को दिए हैं। काफी सक्सेसफुल भी रही हूं। जिन-जिन शो से जुड़ी, सभी ने नाम कमाए। लेकिन, मुझे टीवी से हटकर कुछ और करना था। मैं दूसरी फील्ड में अपने कदम बढ़ाना चाहती थी। मुझे कुछ नया करना था। दुर्भाग्यवश, जैसा चाहा वैसा नहीं हुआ।

उन 3 सालों में मैं अगर चाहती तो कई टीवी शोज के ऑफर ले सकती थी। हालांकि, मैं अभी भी रिस्क लेने के लिए तैयार हूं। हार नहीं मानने वाली हूं।

साल 2016 में एशिया की 100 सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद निया को तीसरा स्थान मिला था।

साल 2016 में एशिया की 100 सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद निया को तीसरा स्थान मिला था।

साल 2016 में ‘सेक्सिएस्ट एशियन वुमन’ का खिताब जीता था, क्या इंडस्ट्री के लोगों का आपके प्रति रिएक्शन बदला?

‘सेक्सिएस्ट एशियन वुमन’ का खिताब मिलने के बाद, मेरी पूरी दुनिया ही बदल गई थी। जहां जाती थी, वहां लोग मेरी तारीफ करना शुरू कर देते थे। सच कहूं तो, इससे पहले मैं कभी अपने आप को खूबसूरत नहीं मानती थी। लेकिन जब ‘सेक्सिएस्ट एशियन वुमन’ का टैग मिला, मेरा कॉन्फिडेंस लेवल काफी बढ़ गया था। इंडस्ट्री के लोगों का भी मेरे प्रति रवैया बदल गया था।

मुझे लोगों की अटेंशन मिलना शुरू हो गई थी। मैं अंडर-कॉन्फिडेंस से कॉन्फिडेंस लड़की बन गई थी।

निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

मां की कौन सी ख्वाहिश जिसे आप पूरा करना चाहती हो?

मेरी मां ही मेरी पहचान हैं। उनके बिना मैं अधूरी हूं। वैसे, उनकी एक ख्वाहिश है जिसे वो जल्द ही पूरा होता देखना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि मैं जल्द से जल्द शादी कर लूं। सच कहुं तो वह बहुत समझदार हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कोई मुझे पसंद आए तो ही शादी करना, वरना मत करना। इंडियन सोसाइटी में किसी भी मां का ऐसी सोच रखना, बहुत बड़ी बात है।

वैसे, आप प्रेशर करके किसी की भी शादी नहीं करवा सकते। आज यह हाल है कि ज्यादातर शादियां टूट रही हैं। आज के दौर में लड़का और लड़की समझौता नहीं करना चाहते हैं। आज ज्यादातर लडकियां अपने लिए कुछ करना चाहती हैं, सक्सेसफुल बनने की ख्वाहिश रखती हैं। थैंकफुली, मेरी मां की तरफ से मुझे कोई प्रेशर नहीं।

वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' और 'जमाई 2.0' में भी निया शर्मा काम कर चुकी हैं।

वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ और ‘जमाई 2.0’ में भी निया शर्मा काम कर चुकी हैं।

क्या आप शादी में विश्वास रखती हो?

जी हां, बिल्कुल। मैं शादी करना भी चाहती हूं। लेकिन उसी से जो मुझे मेरी कामयाबी के साथ अपनाए। मैं जैसी हूं, मेरे पार्टनर को कोई इशू नहीं होना चाहिए। एक आदमी को औरत की ग्रोथ से कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। मैं अपने पार्टनर को सक्सेसफुल होने में पूरा साथ दूंगी। अब तक, मुझे ऐसा पार्टनर नहीं मिला है। भविष्य में कभी मिला तो शादी जरूर करूंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *