NIA reaches Chandigarh court against gangster Goldie Brar for non bailable warrant | Chandigarh Court | Case Of Firing At Businessman’s House In Chandigarh | Chandigarh Sector 5 Firing Update | Gangster Goldy Brar | गैंगस्टर गोल्डी बरार के खिलाफ कोर्ट पहुंची NIA: गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग, 5 जुलाई को होगी अगली सुनवाई – Jalandhar News

कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट मांगा है। एनआईए ने यह कार्रवाई चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में कारोबारी कुलदीप सिंह मक्कड़ पर फायरिंग के मामले में की है।

.

एजेंसी ने चंडीगढ़ की जिला अदालत में गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी। इस पर अब अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी और फिर विदेश से उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गोल्डी बराड़ के साथी गुरप्रीत सिंह ढिल्लों उर्फ ​​गोल्डी राजपुरा के खिलाफ भी ऐसा ही वारंट जारी किया गया है।

पुलिस की SIT कर रही थी जांच

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया था। उस SIT ने कार्रवाई करते हुए वारदात के 5 दिन बाद मोहाली के रहने वाले 26 साल के गुरविंदर सिंह उर्फ लाडी को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने उससे दो जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की थी। उससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने चार और आरोपियों काशीराम, बनूर के अमृतपाल, कमलजीत सिंह और डेरा बस्सी के प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

चंडीगढ़ में कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग हुई थी।

चंडीगढ़ में कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग हुई थी।

रंगदारी मांगने के लिए की गई थी फायरिंग

19 फरवरी को सेक्टर 5 में कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। यह गोलियां मक्कड़ के घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर लगी थीं। उसके कुछ देर बाद मक्कड़ को विदेशी नंबर से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का फोन आया और उसने दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। उसने इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को दी।

पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मामले में गोल्डी बराड़ और कुछ अंतरराष्ट्रीय लिंक होने की वजह से गृह मंत्रालय ने मामला NIA को ट्रांसफर कर दिया था। अब इस मामले में NIA जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *