News In Brief Today Chandigarh, Punjab, Himachal Pradesh Haryana | न्यूज इन ब्रीफ@11AM: हरियाणा में कार में ब्लास्ट, पंजाब में एक्सीडेंट में 3 भाई-बहनों की मौत; झारखंड के मंत्री 1.25 करोड़ कमीशन लेते थे – Chandigarh News


नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

.

1. हरियाणा में गाड़ी में ब्लास्ट, सड़क से नीचे उतरकर पलटी

हरियाणा के पानीपत में बुधवार सुबह कार में अचानक आग लग गई। हादसा मतलौडा कस्बे के भालसी गांव के पास हुआ। कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद उसमे आग लग गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने कार के शीशे तोड़कर कार सवार 5 युवकों को बाहर निकाला। वकील समेत 3 लोग घायल हो गए।

पढ़ें पूरी खबर…

2. पोर्शे एक्सीडेंट केस-नाबालिग ने पब में ₹48 हजार खर्च किए: दोस्तों के साथ जमकर शराब पी थी

पुणे हिट एंड रन केस में पुलिस ने बताया, आरोपी नाबालिग युवक एक्सीडेंट से पहले दो पब में गया था। वहां उसने दोस्तों के साथ शराब पी और 48 हजार रुपए का बिल चुकाया था। कोर्ट ने नाबालिग लड़के को 15 दिन तक समाज सेवा करने और निबंध लिखने की शर्त पर जमानत दी है। 19 मई को नाबालिग ने पोर्श कार से दो IT इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के पिता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें पूरी खबर…

3. पंजाब में कैंटर ने 3 भाई-बहनों को कुचला, मौत

पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार देर रात बाइक को कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में सगे 2 बहनों और भाई की मौत हो गई। हादसा ममदोट कस्बे के जंगलवाला के पास हुआ। घटना के बाद ड्राइवर मौके पर ही कैंटर छोड़कर फरार हो गया। हादसे से गुस्साए परिजनों ने फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे पर जाम लगा दिया। तीनों भाई-बहन बाइक पर दवा लेकर घर लौट रहे थे।

पढ़ें पूरी खबर…

4. 92 करोड़ का टेंडर, मंत्री को मिला 1.23 करोड़ कमीशन: ED ने कोर्ट में पेश की डिटेल

ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर कमीशन घोटाले में ED ने कोर्ट में सबूत पेश किए। जांच एजेंसी के मुताबिक, जनवरी में कुल 92 करोड़ के 25 टेंडर हुए थे। इसमें आलमगीर को कमीशन के रूप में 1.23 करोड़ रुपए दिए गए थे। बता दें कि मंत्री के पीएस के नौकर जहांगीर के फ्लैट से 32.20 करोड़ कैश बरामद होने के बाद जांच एजेंसी ने मंत्री से पूछताछ की थी। फिर 15 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें पूरी खबर…

5. हरियाणा में आज राहुल गांधी की रैली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज हरियाणा दौरे पर हैं। वह सबसे पहले चरखी दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के पक्ष में रैली करेंगे। इसके बाद वह सोनीपत में उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शम को वह पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

पढ़ें पूरी खबर…

6. KKR सबसे ज्यादा IPL फाइनल खेलने वाली तीसरी टीम होगी, चौथी बार पहुंचे

IPL का पहला क्वालिफायर जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फाइनल में पहुंच गई है। KKR ने चौथी बार फाइनल में जगह पक्की की है। इससे पहले टीम साल 2012, 2014 और 2021 में फाइनल खेल चुकी है। टीम ने साल 2012 और 2014 में जीत हासिल की। वहीं, साल 2021 में CSK के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब तक IPL में तीन से ज्यादा फाइनल CSK और MI ने ही खेले है। अब KKR का भी नाम उसमें जुड़ गया।

पढ़ें पूरी खबर…

7. चंडीगढ़ आएंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 26 मई को चंडीगढ़ आएंगी। वह यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त लोकसभा उम्मीदवार मनीष तिवारी के लिए रोड शो निकालकर लोगों से वोट की अपील करेंगी। इस रोड शो के लिए कांग्रेस के नेता रूट प्लान तैयार कर रहे हैं। अभी तक यह तय नहीं किया गया है। जल्द ही रूट प्लान बनाकर प्रशासन से इसकी अनुमति ले ली जाएगी।

पढ़ें पूरी खबर…

8. टोक्यो टेक इंवेंट में फ्लाइंग कार का डेब्यू: जमीन और पानी दोनों पर उतरने में सक्षम

टोक्यो के एक इंटरनेशनल टेक इवेंट में पहली बार फ्लाइंग कार का डेब्यू हुआ। शहर के कोटो वार्ड में टोक्यो बिग साइट कन्वेंशन सेंटर के बाहर एक पार्किंग लॉट में पायलट के साथ इस कार ने 10 मीटर ऊपर तक उड़ान भरी। कार का नाम ‘हेक्सा’ है, जिसे अमेरिकी कंपनी लिफ्ट एयरक्राफ्ट इंक ने डेवलप किया है। ये सिंगल सीट कार है, जो जमीन और पानी दोनों पर लैंडिंग कर सकती है। भारत में भी महिंद्रा और मारुति सुजुकी समेत तीन कंपनियां इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार पर काम कर रही है।

पढ़ें पूरी खबर…

9. हरियाणा में मिट्टी में दबने से युवक की मौत

हरियाणा के पानीपत में मिट्‌टी में दबने से युवक की मौत हो गई। JCB ड्राइवर ने बिना देखे बोकेट को मोड़ दिया। बोकेट वहां खड़े ट्रैक्टर ड्राइवर की छाती पर लगा। इसके बाद नीचे गिरकर वह मिट्‌टी में दब गया। मृतक की पहचान करनाल के रहने वाले रणजीत सिंह (32) के रूप में हुई है। वह नूरवाला के पास ट्रैक्टर पर ड्राइवरी का काम करता था।

पढ़ें पूरी खबर…

10. रील बनाने के चक्कर में नदी में कूदा युवक,100 फीट से लगाई छलांग; 10 सेकंड में गई जान

झारखंड के साहिबगंज में रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में छलांग दी। छलांग लगाते ही 10 सेकेंड में उसकी जान चली गई। 18 साल का तौसीफ अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, इसी दौरान तौसीफ ने वीडियो बनाने के लिए एक दोस्त को अपना मोबाइल दे दिया और पानी में कूद गया। डूबने से उसकी मौत हो गई।

पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *