News Brief Update; Haryana-Punjab Chandigarh Himachal | न्यूज इन ब्रीफ@5PM: हरियाणा में अफसर मीटिंग से गायब, मंत्री बोले- सैलरी काटो, पंजाब में 2 युवक डूबे; संसद में राहुल ने शिव की तस्वीर दिखाई – Chandigarh News


नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

.

1. फतेहाबाद में बैठक से लापता अफसरों पर भड़के मंत्री, बोले- गैरहाजिर अधिकारियों का वेतन काटें
हरियाणा के फतेहाबाद में करीब डेढ़ साल बाद आयोजित हुई जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में परिवादों से संबंधित विभागाध्यक्षों के न पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ.कमल गुप्ता उखड़ गए। उन्होंने विभागों के अध्यक्षों की अनुपस्थिति में आए जूनियर अधिकारियों को खड़ा कर जमकर लताड़ लगाई और उनसे अधिकारियों के न आने के कारण जाने।
पूरी खबर पढ़ें…

2. राहुल बोले- हिंदू कहने वाले हिंसा करते हैं; पीएम बोले- हिंदू समाज को हिंसक कहना गलत
संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहले भगवान शिव की तस्वीर दिखाई फिर भाजपा को हिंसा करने वाली पार्टी बताया। राहुल ने कहा- जो अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा करते हैं। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है।
पढ़ें पूरी खबर…

3. फरीदाबाद में गोली मारकर युवक की हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात
हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कुनाल भड़ाना (32) के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि उसे दोस्तों का फोन आया। उन्होंने बताया कि कुनाल के साथ कुछ युवक झगड़ा कर रहे हैं। इस पर वह मस्जिद चौक पहुंचा। जहां बिल्लू नाम के युवक ने उसके भाई का हाथ पकड़ रखा था। इसके बाद विजय नाम के युवक ने कुनाल की छाती में गोली मार दी।
पूरी खबर पढ़ें…

4. तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू, गृह मंत्री बोले- अब दंड की जगह न्याय मिलेगा
देश में अंग्रेजों के जमाने से चल रहे कानूनों की जगह 3 नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से लागू हो गए हैं। इन्हें IPC (1860), CrPC (1973) और एविडेंस एक्ट (1872) की जगह लाया गया है। कानूनों के लागू होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम अब पूरी तरह से स्वदेशी हो गया है। अब दंड की जगह न्याय मिलेगा। मामलों में देरी की जगह स्पीडी ट्रायल होगा।
पढ़ें पूरी खबर…

5. पटियाला में 2 युवकों की डूबने से मौत, मौसेरे भाई को बचाने के लिए दूसरे ने लगाई छलांग पंजाब के पटियाला में 2 युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, तैरना न जानने के बावजूद एक युवक को उसके दोस्तों ने भाखड़ा नहर में नहाने के लिए उतार दिया। नहर में उतरने वाले 19 साल के गुरदास को बचाने के लिए उसका मौसेरा भाई अर्शदीप सिंह भी नहर में उतर गया। भाई को बचाने की कोशिश में अर्शदीप सिंह भी डूब गया। पूरी खबर पढ़ें…

6. 25 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट, महाराष्ट्र के चिपलून में सड़क पर आया मगरमच्छ
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित 25 राज्यों में अगले 5 दिन बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून अब देश के करीब सभी राज्यों में पहुंच गया है। जून में देशभर में 165.3 mm की जगह 147.2mm बारिश हुई है। यह सामान्य से 11% कम है। महाराष्ट्र के उत्नागिरी जिले के चिपलूण स्थित शिव नदी में मगरमच्छों की संख्या बढ़ी है। बरसात में नदी के भरने की वजह से मगरमच्छ सड़क व बस्तियों की ओर आ रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

7. अमृतपाल की शपथ का मुद्दा अमेरिका में उठा, सिख वकील ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के शपथ ग्रहण में देरी का मुद्दा अब अमेरिका में उठा है। इस मामले में अमेरिका के मशहूर सिख वकील जसप्रीत सिंह ने कल यूएसए की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। जसप्रीत ने कहा कि इस मुलाकात को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
पूरी खबर पढ़ें…

8. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को नया कोच मिलेगा; द्रविड़ का कार्यकाल खत्म
टीम इंडिया को नया हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से मिलेगा। भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने श्रीलंका जाएगी। सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया। BCCI सचिव जय शाह ने कहा, कोच और सिलेक्टर्स की नियुक्ति जल्द ही होगी। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने इंटरव्यू करने के बाद दो उम्मीदवारों को चुना है और मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने जो भी तय किया होगा हम वैसा ही करेंगे।
पढ़ें पूरी खबर…

9. हिमाचल-पंजाब के लोगों के बीच मारपीट का नया VIDEO, पहले चालक को पीटा
हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी द्वारा थप्पड़ कां[ के बाद हिमाचल और पंजाब के लोगों में मारपीट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ताजा मामला मनाली का है। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके मुताबिक मनाली में शनिवार आधी रात पंजाब और मनाली के टैक्सी चालकों में मारपीट हुई।
पूरी खबर पढ़ें…

10. NEET रीएग्‍जाम रिजल्‍ट जारी, नई मेरिट लिस्ट भी आई; 67 से घटकर 61 हुए टॉपर
NTA ने NEET UG रीएग्जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही नई मेरिट लिस्ट भी आ गई है। इसमें टॉपर्स की संख्या घट गई है। पुरानी लिस्ट में जहां 67 कैंडिडेट्स को ऑल इंडिया रैंक-1 मिली थी, वहीं अब यह संख्या घटकर 61 हो गई है। रीएग्‍जाम ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ था, इसमें सिर्फ 813 ने ही भाग लिया था। 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 स्‍टूडेंट्स रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। इनमें से किसी ने भी रीएग्‍जाम में 720 नंबर स्‍कोर नहीं किए हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *