News Brief Haryana Punjab Chandigarh Himachal; Latest Update | न्यूज इन ब्रीफ@5PM: हरियाणा में रेप आरोपी की सुसाइड की कोशिश, पंजाब सांसद अमृतपाल शपथ लेने नहीं आए; केजरीवाल को हाईकोर्ट से जमानत नहीं – Chandigarh News


नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

.

1. हरियाणा में रेप केस में कैद आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश
हरियाणा के सोनीपत में रेप केस में जेल में बंद एक कैदी ने धारदार वस्तु से अपना गला काट लिया। डयूटी पर तैनात वॉर्डन ने उसे संभाला। इससे पहले की वह गर्दन पर और वार करता, उससे धारदार वस्तु छीन ली गई। उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। सिटी पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पढ़ें पूरी खबर…

2. संसद में ओवैसी ने शपथ के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया; कल लोकसभा स्पीकर का चुनाव
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन था। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ ली। इसके बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। उधर लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। NDA प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ INDIA ब्लॉक की तरफ से कांग्रेस सांसद के सुरेश मैदान में है। स्पीकर पद के लिए 26 जून को सुबह 11 बजे वोटिंग होगी।
पढ़ें पूरी खबर…

3. पंजाब के 12 सांसदों ने ली शपथ, अमृतपाल नहीं पहुंचे
18वीं लोकसभा के लिए आज पंजाब के 13 में से 12 सांसदों ने शपथ ली। खडूर साहिब से जीते अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत जेल में होने के कारण आज शपथ नहीं ले पाए। पंजाब के सभी 13 सांसदों को सांसद कार्यालय की ओर से आज दोपहर का समय दिया गया था। शुरुआत में सबसे पहले गुरदासपुर से जीते सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शपथ ली। अमृतपाल सिंह का नाम लिया गया, लेकिन वह मौजूद नहीं थे।
पढ़ें पूरी खबर…

4. अरविंद केजरीवाल जेल में रहेंगे, हाईकोर्ट ने जमानत नहीं दी; कल SC में सुनवाई
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को जमानत देने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा- दलीलों पर सही ढंग से बहस नहीं हुई थी, इसलिए राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को रद्द करते हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को केजरीवाल को बेल दी थी, लेकिन ED की याचिका पर हाईकोर्ट ने 21 जून को रोक लगा दी थी। अब कल (बुधवार को) सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी। शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 39 दिन बाद वह जेल से बाहर आए। फिर 2 जून को सरेंडर किया।
पढ़ें पूरी खबर…

5. पानीपत में कलेक्शन कर आए युवक से 27 लाख लूटे
हरियाणा के पानीपत में रुपए का कलेक्शन करने वाले एक युवक को दिनदहाड़े नए बस स्टैंड के नजदीक बदमाशों ने लूट लिया। उसके पास कलेक्शन के 27 लाख रुपए थे। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने वारदात स्थल पर आकर स्थिति समझी, और लुटे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर थाना पुलिस और CIA की संयुक्त टीमें छानबीन कर रही हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

6. कांग्रेस सांसदों की संविधान कॉपी के साथ शपथ, PM बोले- इमरजेंसी लगाने वाले संविधान पर प्यार न जताएं
इमरजेंसी की आज 49वीं बरसी है। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दो दिनों में कांग्रेस सांसदों ने संविधान की कॉपी लेकर शपथ ली। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने X पर एक पोस्ट किया कि इमरजेंसी लगाने वालों को संविधान पर प्यार जताने का अधिकार नहीं है। इसके जवाब में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि देश को दूसरी इमरजेंसी से बचाने के लिए जनता से इस बार वोट किया है। हमारे संविधान ने ही जनता को आने वाली एक और इमरजेंसी रोकने की याद दिलाई है।
पढ़ें पूरी खबर…

7. फरीदाबाद में पत्नी की हत्या, अवैध संबंधों के शक में गला दबाया
हरियाणा के फरीदाबाद में चुन्नी से गला घोंट कर पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुबारक निवासी मथुरा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह करीब 5 साल से फरीदाबाद में सेक्टर-56 के आशियाना फ्लैट में रहता था। उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इसलिए, उसने पत्नी को मार डाला।
पढ़ें पूरी खबर…

8. बांग्लादेश को हराकर भावुक हुई अफगान टीम, राशिद खान हेड कोच से गले लगकर रोए
टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में पहली बार अफगानिस्तान ने अपनी जगह बनाई है। टीम ने 116 रन के छोटे टोटल को डिफेंड कर बांग्लादेश को 8 रन से हराया। अफगानिस्तान के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यहां तक पहुंचने के लिए अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को हराया। जीत के साथ अफगानिस्तान टीम भावुक हो गई। कप्तान राशिद खान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट को गले लगाकर रोने लगे।
पढ़ें पूरी खबर…

9. हिमाचल में थार पर लटक युवक ने किया स्टंट, VIDEO सामने आया
हिमाचल में थार गाड़ी से घूमने आए एक युवक ने मंगलवार को शिमला की 103 टनल के पास गाड़ी से बाहर लटक कर स्टंट किया। इसकी वीडियो अब वायरल हो रही है। शिमला निवासी एक व्यक्ति ने X पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘चंडीगढ़ नंबर की यह थार गाड़ी 103 टनल के पास दौड़ रही है। देखिए पर्यटक कैसे लटका हुआ है। अगर उसका चालान हुआ तो वह कहेगा कि हिमाचली लोग पंजाब के लोगों के साथ गलत कर रहे हैं।’ इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पर्यटक को ट्रोल किया जा रहा है।
पढ़ें पूरी खबर…

10. चांद के सबसे अंधेरे हिस्से से मिट्टी लाया चीन, ऐसा करने वाला पहला देश बना
चीन का मून मिशन चांद की सतह से मिट्टी लेकर धरती पर पहुंच गया है। इसी के साथ वह पहला देश बन गया है, जो चांद के अंधेरे हिस्से से सैंपल लाने में सफल रहा है। चीनी नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का चैंग’ई-6 लैंडर 53 दिन बाद कैप्सूल में सैंपल लेकर धरती पर लौटा है। चीन ने 3 मई को चैंग’ई-6 मिशन लॉन्च किया था। चीन ने 2030 तक इंसान को चांद पर भेजने का लक्ष्य रखा है। यह मिशन भी उसी टारगेट का हिस्सा है।
पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *