Newly married couple died under suspicious circumstances in barh patna | बाढ़ में संदिग्ध हालत में नवविवाहित की मौत: ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, परिजन बोले- दहेज के लिए बेटी को मार डाला; 3 महीने पहले हुई थी शादी – Patna News


पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में संदिग्ध हालत में नवविवाहिता की मौत हो गई। तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। परिजनों ने दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पति गोविंद प्लंबर मिस्त्री है। मृतका की पहचान रविता कुमारी(19) के तौर पर हुई है। घटना

.

केस को दबाने का प्रयास किया जा रहा है

अथमलगोला के मेउरा गांव निवासी पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए दवाब बनाया जा रहा था। पैसे देने से मना करने पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पति बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया। सादिकपुर गांव के कुछ दबंग लोग मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।

वहीं, पति गोविंद पंडित ने कहा कि पेट में दर्द की शिकायत पर पत्नी को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से डॉक्टरों ने अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। फिर वहां से भी एनएमसीएच भेज दिया। ईसीजी जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी- थानाध्यक्ष

बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि फोन पर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की सूचना मिली थी। अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है। परिजनों का कहना है कि दहेज के लिए बेटी की हत्या हुई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *